कई बार ऐसा देखा जाता है कि हादसे में लोगों की मौत ज्यादा खून बहने के कारण हो जाती है। क्योंकि आमजन के पास बहते खून को रोकने के लिए कोई दवा पास में नहीं होती। वहीं अब आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने एक नया स्पंज विकसित किया है, जो बहते खून को महज एक मिनट में रोकने में सक्षम है।