Farrukhabad Rape : बाइक से लिफ्ट देने के बहाने युवती से किया रेप, पुलिस घटना की जांच में जुटी

UPT | सांकेतिक तस्वीर

Dec 11, 2024 19:38

फर्रुखाबाद में युवती बुआ के घर जाने के लिए टेंपो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक रिश्तेदार युवक ने उसे बुआ के गांव तक छोड़ने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद सूनसान जगह पर बाइक रोककर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मौके से फरार हो गया था।

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद में बुआ के घर जाने को लेकर युवती देर शाम टेंपो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक रिश्तेदार युवक ने गांव तक छोड़ने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद रास्ते में बाइक रोककर युवती को खेतों के बीच खींच कर ले गया। इसके बाद युवती उसने युवती से रेप किया, और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की है। 

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में पीड़ित युवती की बुआ रहती हैं। सोमवार शाम साढ़े चार बजे युवती बुआ के घर जाने के लिए निकली थी। शाम सात बजे युवती रजीपुर में खड़ी होकर टेंपो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान अलाउद्दीन निवासी युवक बाइक से पहुंचा और युवती से बोला कि बुआ घर छोड़ देगा। उसकी बातों में आकर युवती बाइक पर बैठ गई।

जबरन खेत में खींचकर ले गया युवक 
रास्ते में सूनसान जगह पर पेशाब करने के बहाने बाइक रोक दी। युवक युवती का हाथ पकड़कर खेतों के बीच खींच कर ले गया। वहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवक बाइक लेकर मौके से भाग गया। पीड़िता ने रात में कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

पुलिस मामले की जांच 
पुलिस ने घटनास्थल उसके क्षेत्र का ना होने की बात कहकर टरका दिया। दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर युवती कमालगंज थाने पहुंची। घटना के संबंध में युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि युवती दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Also Read