कानपुर के गोविंदनगर स्थित डी.बी.एस. कॉलेज, शिक्षक शिक्षा(बी. एड.)विभाग में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान मौजूद शिक्षको और छात्रों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
Dec 10, 2024 19:40
कानपुर के गोविंदनगर स्थित डी.बी.एस. कॉलेज, शिक्षक शिक्षा(बी. एड.)विभाग में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान मौजूद शिक्षको और छात्रों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
Kanpur News : कानपुर के गोविंदनगर स्थित डी.बी.एस. कॉलेज, शिक्षक शिक्षा(बी. एड.)विभाग में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार उपाध्याय ने कहा कि मानवाधिकार सामाजिक सहमति और कानूनी स्वीकृति से प्रत्येक मनुष्य को प्राप्त वे मांगें हैं, जो उसके विकास हेतु आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि मानव चेतना के विकास के साथ मानव के अधिकारों के प्रति सजगता बढ़ी है, मानव जाति को प्राप्त होने वाले ये अधिकार ही किसी सभ्य समाज की कसौटी होते हैं और अपने साथ दूसरों के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता ही मानवाधिकार के संरक्षण की कसौटी है।सभी मनुष्यों की स्वतंत्रता,समता,न्याय और गरिमा का आदर कर ही मानवाधिकारों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों से निपटा जा सकता है।
मानवाधिकार के प्रति है सजगता बढ़ाने की जरूरत
प्रो अलका सक्सेना ने मानवाधिकार आयोग के समक्ष उपस्थित चुनौतियों की चर्चा करते हुए समाज और परिवार में अपने व्यवहार से मानवाधिकार के प्रति सजगता बढ़ाने की जरूरत जतायी। डॉ किरन तिवारी ने मानवाधिकार के लिए होने वाले आंदोलनों की चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र के अनुरूप अधिकारों की प्राप्ति से ही प्रगतिशील विश्व की संकल्पना की जा सकती है।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये और मानवाधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजगता का आह्वान कियाl कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुज वर्मा ने किया l कार्यक्रम में डॉ नीलम श्रीवास्तव,डॉ ममता सिंह, डॉ दीपाली द्विवेदी, डॉ पंकज अस्थाना, डॉ बिंदु रानी, डॉ मोहन मिश्रा, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ बी एस सेंगर, डॉ सलिला सिंह, डॉ ज्योति सिन्हा, डॉ कृष्णकांत आदि उपस्थित रहे l