Farrukhabad News: छात्राओं से शौच साफ कराने के मामले में जांच कमेटी गठित, बीएसए ने तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट

UPT | बीएसए कार्यालय

Dec 12, 2024 10:37

फर्रुखाबाद जिले में एक स्कूल की घटना, जिसमें छात्राओं से शौचालय साफ करवाया गया, इस घटना ने गंभीर विवाद खड़ा कर दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, जिला प्रशासन ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की है।

Short Highlights
  • शिक्षकों और स्टाफ के व्यवहार की निगरानी के लिए अभिभावकों और अधिकारियों को शामिल करें।
  • शौचालयों की सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हो।
  • छात्रों और अभिभावकों को उनके अधिकारों और स्कूल के नियमों के प्रति जागरूक करें।
Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्रा के द्वारा बच्चे का शौच साफ करने का वायरल वीडियो तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दो सदस्यी जांच समिति गठित कर दी है। बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। वायरल वीडियो पर बच्चों के पैरेंट्स ने भी नाराजगी जताई है।

फर्रुखाबाद में बीते दिनों एक बा विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक छात्रा बच्चे को शौच कराकर ला रही थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने जांच के लिए दो सदस्यी टीम गठित कर दी है। जांच टीम में मोहम्मदाबाद की खंड शिक्षाधिकारी भारती शाक्य, बीईओ अनूप सिंह को शामिल किया गया है।

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई 
बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो बा विद्यालय राजेपुर का बताया जा रहा है। गठित की गई जांच कमेटी से तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए ने दिए निर्देश 
इस प्रकरण में वार्डन से भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि बा विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखवाएं। अक्सर देखा गया है कि आवासीय विद्यालयों तक जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचते हैं। बीएसए ने व्यवस्थाओं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Also Read