Kannauj News : कब्रिस्तान की जमीन पर जेसीबी चलाकर कब्जे की कोशिश, गिहार समुदाय के लोग भड़के

UPT | गिहार समुदाय का कब्रिस्तान

Dec 11, 2024 19:51

कन्नौज में गिहार समुदाय के कब्रिस्तान की जमीन पर जेसीबी मशीन से कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिससे समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। जहां अविवाहित व्यक्तियों को दफनाया जाता है।.

Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को कन्नौज में कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से जेसीबी चलाकर कब्रिस्तान के आसपास की जमीन को समतल करा दिया। इसकी भनक जब गिहार समुदाय के लोगों हुई, सड़क पर उतर कर विरोध करने लगे।

गिहार समुदाय के हंगामे की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और एसडीएम मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गिहार समुदाय के लोगों को समझाकर शांत कराया। एसडीएम ने यथास्थिति कायम कराते हुए बुधवार को पैमाइश कराने क आश्वासन देते हुए शांत कराया।

जेसीबी से किया समतल 
छिबरामऊ देहात क्षेत्र के सराय गुजरमल दस डिसमिल जमीन पर गिहार समुदाय के लोगों का कब्रिस्तान है। मंगलवार को कब्रिस्तान के आसपास स्थित संक्रमणीय भूमिधरो ने इस जमीन के आसपास के इलाके को जेसीबी से समतल करा दिया। इसको जानकारी होने पर मंगलवार शाम 100 से अधिक गिहार समुदाय के लोग कब्रिस्तान पर पहुंच गए।

एसडीएम ने दिया आश्वासन 
गिहार समुदाय के लोगों ने कई साल पुरानी कब्रों को क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान राजस्व टीम के साथ एसडीएम उमाकांत तिवारी ने पहुंचकर लोगों शांत कराया। बुधवार को जमीन की पैमाइश भी कराने का आश्वासन दिया है।

Also Read