Kanpur News : शहर की यातायात व्यवस्था में आज रहेगा बदलाव, जानें क्या है पूरा रूट प्लान

UPT | ट्रैफिक पुलिस

Dec 11, 2024 19:55

कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने आज शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।यह व्यवस्था शाम 4:00 बजे से रात 8:00 तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस ने यह व्यवस्था पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के कानपुर आगमन को लेकर की है।

Kanpur News : कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने आज शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।यह व्यवस्था शाम 4:00 बजे से रात 8:00 तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस ने यह व्यवस्था पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के कानपुर आगमन को लेकर की है। कार्यक्रम स्थल के आसपास इलाके में रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगी। ताकि किसी को समस्या ना हो। अगर आप किसी काम से इस रूट पर निकल रहे हैं तो कृपया रूट प्लान जान लें।

ये रहेगा रुट डायवर्जन

● फजलगंज की तरफ से मरियमपुर हैलट पुल की तरफ जाने वाले वाहन शनिदेव मंदिर से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कबाड़ी मार्केट चौराहे से दाहिने गुमटी होकर या बाए नगर निगम ऑफिस होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

● मनोज पान भंडार से वाहन नहरिया रोड होकर जे के मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे।

● कमलानगर गेट से वाहन जे के मंदिर मुख्य गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे।

● फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा कारसेट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

● माल रोड की तरफ से हैलट पुल होकर मरियमपुर की ओर जाने वाले वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से गोल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

वीवीआईपी पार्किंग- बास्केटबॉल ग्राउंड पदमपत सिंघानिया स्कूल

मीडिया पुलिस एवं प्रशासन पार्किंग- स्टाफ क्वार्टर गेट नंबर 1व 2

सामान्य पार्किंग- जेके मंदिर मुख्य गेट से नहरिया रोड के दोनों तरफ

Also Read