Dec 12, 2024 12:45
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-school-managers-driver-said-such-a-thing-to-the-students-about-the-girl-students-then-54863.html
कानपुर जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल के प्रबंधक की कार चलाने वाले कार चालक ने छात्रों को प्रैक्टिकल दिलाने ले जाने के दौरान कार में बैठे छात्रों को छात्राओं को प्रति अश्लील टिप्पणी करते हुए उनके साथ छेड़खानी के लिए उकसाया था।जिसके बाद छात्राओं के परिजनों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल के प्रबंधक की कार चलाने वाले कार चालक ने छात्रों को प्रैक्टिकल दिलाने ले जाने के दौरान कार में बैठे छात्रों को छात्राओं को प्रति अश्लील टिप्पणी करते हुए उनके साथ छेड़खानी के लिए उकसाया था।इसके बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत घर पहुंच कर अपने परिजनों से की। जानकारी होने पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ रावतपुर थाने में तहरीर दी हैं। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार चालक ने छात्रों को छात्राओं के साथ छेड़खानी के लिए उकसाया
बता दें की रावतपुर के केशव पुरम निवासी एक किशोरी मस्वानपुर चौराहा के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल की 12वीं की छात्रा है।छात्रा के मुताबिक मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने प्रैक्टिकल के लिए छात्र-छात्राओं को अपनी पर्सनल कार से पनकी स्थित अपने दूसरे विद्यालय भेजा था। जहां से वापस लौटने के दौरान कार चालक अश्लील टिप्पणी करते हुए छात्रों को कार में बैठी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के लिए उकसाता रहा।जिसकी शिकायत वापस स्कूल पहुंची छात्रों ने प्रबंधन से की लेकिन प्रबंधन ने उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कह कर मामले को टरका दिया। इसके बाद घर पहुंची छात्रों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की इधर मामले की जानकारी होते ही परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिकायत की तो स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद सभी परिजन रावतपुर थाने पहुंचे और उन्होंने थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ तहरीर दी।वही पुलिस ने तहरीर लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
रावतपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने छेड़छाड़ के लिए उकसाने समेत कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।