अब कोहरे और धुंध में ट्रेनें आपस में नहीं भिड़ेंगी, क्योंकि कानपुर के फजलगंज स्थित इलेक्ट्रिक लोकोशेड में ट्रेनों के इंजन में कवच सिस्टम लगाया जा चुका है। इस सिस्टम को पहले चरण में कानपुर से कई शहरों के बीच चलने वाली 70 ट्रेनों के इंजन में लागू किया गया है।