राजस्व व विकास कार्यों की जारी हुई रैंकिंग में कानपुर का काफी सुधार हुआ है। बीते माह की तुलना में जिले की रैंकिंग में पांच अंको का सुधार हुआ है। नवंबर माह की जारी हुई रैंकिंग में जिले ने 8.3 अंक हासिल कर 61वीं रैंक हासिल की है।
Dec 12, 2024 07:41
राजस्व व विकास कार्यों की जारी हुई रैंकिंग में कानपुर का काफी सुधार हुआ है। बीते माह की तुलना में जिले की रैंकिंग में पांच अंको का सुधार हुआ है। नवंबर माह की जारी हुई रैंकिंग में जिले ने 8.3 अंक हासिल कर 61वीं रैंक हासिल की है।
Kanpur News: राजस्व व विकास कार्यों की जारी हुई रैंकिंग में कानपुर का काफी सुधार हुआ है। बीते माह की तुलना में जिले की रैंकिंग में पांच अंको का सुधार हुआ है। नवंबर माह की जारी हुई रैंकिंग में जिले ने 8.3 अंक हासिल कर 61वीं रैंक हासिल की है।वही अक्टूबर माह की बात की जाए तो अक्टूबर माह में जिले को 66वीं रैंक हासिल हुई थी। सितंबर माह में जिले की रैंक 52 वीं आई थी। इस माह विकास कार्यों में 27वीं और राजस्व कार्यों में 64वीं रैंक हासिल की है।
नवंबर माह में आई 61 वीं रैंक
बता दे की सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को लेकर मॉनिटरिंग करने वाले सीएम डैशबोर्ड की ओर से विकास एवं राजस्व कार्यों की नवंबर माह की रैंकिंग जारी की गई है।जिसमें इस बार जिले ने 8.3 अंक हासिल कर 61वीं रैंक हासिल की है। जानकारी के मुताबिक जिला अधिकारी के निर्देशों के बावजूद अफसर अपने रवैया में सुधार नहीं कर रहे हैं। रैंकिंग में सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति समय पर अपलोड करनी होती है। इसमें लक्ष्य के सापेक्ष काम ना होना योजनाओं या शिकायत के आवेदन पत्रों का निस्तारण ना होना अभी भी देखा जाता है।
27 विभागों की 70 परियोजनाओं की होती है समीक्षा
विकास कार्यों में 27 विभागों की 70 परियोजनाओं में दिव्यांग पेंशन, मातृत्व शिशु एवं बालिका सदस्य योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, सामूहिक विवाह, आवास आदि परियोजना की प्रगति की समीक्षा की जाती है। विकास कार्यों में अक्टूबर माह में 39 वीं रैंक मिली थी।सितंबर में 50 वीं रैंक हासिल हुई थी।राजस्व कार्यों में स्मार्ट सिटी मिशन,हाउस टैक्स वसूली राजस्व प्राप्ति सरकारी कर राजस्व की परियोजनाओं की समीक्षा की जाती है। अक्टूबर में भी 64 वीं रैंक मिली थीं। सितंबर माह में 51वीं रैंक मिली थी।