औरैया में मुर्गी फार्म कर्मी ने बंधक बनाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म : जंगल में लकड़ी बीनने गई थी पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 30, 2024 20:02

औरैया में मुर्गी फार्म कर्मचारी ने जंगल बीनने गई नाबालिग को दबोच लिया। आरोपी ने नाबालिग के मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ पैर बांधकर दष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Auraiya News : यूपी के औरैया से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जंगल में शनिवार दोपहर 14 वर्षीय नाबालिग लकड़ी बीनने गई गई थी। अकेला पाकर युवक ने नाबालिग को बंधक बना लिया। आरोपी ने हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। इसी बीच पीड़िता की मामी को आता देख आरोपी भाग निकला। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी एक मुर्गी फार्म में काम करता है।

बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग ननिहाल में रहती है। शनिवार को नाबालिग मामी और ममेरे भाइयों के साथ लकड़ी बीनने जंगल गई थी। इसी बीच जंगल से सटे मुर्गी फार्म का कर्मचारी हरिओम यादव पहुंच गया। उसने नाबालिग को अकेला पाकर दबोच लिया। मुंह में कपड़ा ठूंस कर झाड़ियों के पीछे ले गया, और हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया।

कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा 
नाबालिग को ढूंढ़ते हुए ममेरे भाई पहुंचे तो उसे देखकर चीख पड़े। उनकी आवाज सुनकर मामी भी पहुंच गई, परिजनों को देखकर आरोपी भाग निकला। मामी हाथ-पैर खोलकर उसे घर ले गई। पीड़िता की मां और बड़ी बहन को बुलवाकर उन्हें साथ लेकर कोतवाली पहुंची। पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

ननिहाल में रह रही थी पीड़िता 
पीड़िता की मामी ने बताया कि सात साल पहले बीमारी की वजह से पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद से पीड़िता ननिहाल में रह रही थी। रोजाना जंगल साथ में लकड़ी बीनने जाती थी। आरोपी अक्सर पीड़िता के घर के पास लगे हैंडपंप में पानी भरने जाता था। ग्रामीणों का मानना है कि आरोपी काफी समय से फिराक में था।

Also Read