Kanpur News : बंद मंदिरों को खुलवाने के अभियान पर लगी रोक, जानें पूरी वजह.....

UPT | महापौर प्रमिला पांडेय और पुलिस फ़ोर्स

Dec 31, 2024 00:02

महापौर प्रमिला पांडे द्वारा मुस्लिम बाहुल्य इलाके के बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहे के पास बंद मंदिर को खुलवाने का अभियान आज फिर से शुरू होना था ,लेकिन आज पुलिस फोर्स न मिल पाने के वजह से यह अभियान जारी नहीं हो सका।हालाकि महापौर ने कहा है की पुलिस फोर्स मिलते ही फिर से मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

Kanpur News : कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा वर्षों से बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान लगातार जारी है। आज सोमवार को महापौर प्रमिला पांडे द्वारा मुस्लिम बाहुल्य इलाके के बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहे के पास बंद मंदिर को खुलवाने का अभियान फिर से शुरू होना था,लेकिन आज पुलिस फोर्स न मिल पाने के वजह से यह अभियान जारी नहीं हो सका।हालाकि महापौर ने कहा है की पुलिस फोर्स मिलते ही फिर से मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

वर्षों से बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने के चल रहा है अभियान 
बता दें कि पिछले कई दिनों से महापौर प्रमिला पांडे द्वारा उन मंदिरों की तलाश की जा रही है। जो काफी वर्षों से किन्ही कारणों से बंद पड़े थे। इस क्रम में अभी तक वह तीन बार कई इलाकों में जाकर बंद पड़े मंदिरों को खुलवा चुकी है और लोगो को सख्त चेतावनी दी है कि अगर दोबारा कब्जा हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कड़ते हुए खाली भी करवाया जाएगा। कल रविवार को भी उन्होंने डिप्टी पड़ाव के पास बने काफी सालों से बंद पड़े शिव मंदिर को खोला कर पूजा अर्चना शुरू कराई थी। आज सोमवार को भी यह अभियान बेकनगंज स्थित दादामियां चौराहे इलाके में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू होना था,लेकिन आने वाले नए वर्ष को लेकर पुलिस की व्यस्थता को देखते हुए आज का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

महापौर ने दी जानकारी 
महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि नए साल को लेकर पुलिस फोर्स व्यस्त है, लेकिन ये अभियान निरंतर जारी रहेगा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मंदिरों में या तो कब्जा कर लिया गया है और या तो उनके आसपास बड़ी मात्रा में अतिक्रमण कर लिया गया है। इसे पूरी तरह हटाया जाएगा और मंदिरों की रौनक वापस लौट आई जाएगी।

Also Read