Dec 12, 2024 19:44
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/iit-student-lodged-fir-of-rape-against-acp-now-this-thing-happened-with-acp-54954.html
यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आईआईटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने किसी और पर नहीं बल्कि कानपुर के एक एसीपी पर रेप का आरोप लगाया है।जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी एसीपी के खिलाफ कल्यानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
Kanpur News : यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आईआईटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने किसी और पर नहीं बल्कि कानपुर के एक एसीपी पर रेप करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने मामले को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपी एसीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही एसीपी को पद से हटा दिया गया है।
आईआईटी छात्रा ने एसीपी पर लगाया रेप का आरोप
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर गंज में तैनात एसीपी मोहसिन खान कानपुर आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात आईआईटी से रिसर्च स्कॉलर कर रही एक छात्रा से हुई। जिससे उनकी नजदीकी बढ़ गई और एसीपी ने उसे प्यार में फंसा कर रेप किया। छात्रा का आरोप है कि एसीपी मोहसिन खान ने अपनी शादीशुदा होने की बात भी उससे छुपाई थी और उससे शादी करने का झांसा दे रहा था। वही जब छात्रा को इसकी जानकारी हुई तो छात्रा ने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से एसीपी के खिलाफ शिकायत की है।
शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में कल्यानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही एसीपी को पद से हटा दिया गया है। उधर इस मामले की जांच करने पहुंची डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में कानपुर आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों से बात की तो उन्होंने आरोप सही पाया।
डीसीपी साउथ ने दी जानकारी
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है। साथ ही एक एसआईटी टीम बनाई गई है। उसे एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना लीड कर रही हैं। टीम में एसीपी अभिषेक पांडे समेत पांच मेंबर होंगे। उन्होंने बताया की आरोपी एसीपी ने इसी साल जुलाई में आईआईटी में एडमिशन लिया है। छात्रा फाइनल ईयर में है उसकी उम्र 27 साल है। पुलिस ने बताया कि दोनों की आईआईटी कानपुर में पढ़ाई की वक्त मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच अफेयर हो गया। छात्रा को एक दिन पता चला एसीपी शादीशुदा है। तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ। एसीपी ने छात्रा को इस बात पर राजी किया कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे देगा, लेकिन छात्रा नहीं मानी उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। छात्रा की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में एसीपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।