कानपुर से बड़ी खबर: नमस्ते इंडिया दूध और एचडीएफसी बैंक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की धोखाधड़ी की एफआईआर, जाने क्या था पूरा मामला

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 12, 2024 20:25

यूपी के कानपुर जिले में एक दूध सप्लायर ने नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड व एचडीएफसी बैंक के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद फजलगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।आरोप है कि 2021 में कंपनी ने मिल्क सप्लायर की आईडी का प्रयोग करके बैंक से 7 करोड रुपए का लोन लिया था।

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले में एक दूध सप्लायर ने नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड व एचडीएफसी बैंक के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद फजलगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।आरोप है कि 2021 में कंपनी ने मिल्क सप्लायर की आईडी का प्रयोग करके बैंक से 7 करोड रुपए का लोन लिया था। फिलहाल अब इस मामले को लेकर फजलगंज थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

अभिलेख का दुरुपयोग कर लिया लोन

बता दे की मूल रूप से बिंदकी फतेहपुर के गांव तेंदुली के रहने वाले विनय कुमार वर्तमान में दामोदर नगर बर्रा में रह रहे हैं।विनय कुमार के मुताबिक वह किसानी और दूध का कार्य करके अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं। विनय के मुताबिक सन 2014 में नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड जिसका कार्यालय 119- 121 ब्लॉक पी एंड टी फजलगंज कालपी रोड पर है।यहां के मिल्क सेंटर पर विनय अपने ग्राम तेंदुलि एवं आसपास के क्षेत्र से दूध का कलेक्शन करके सप्लाई का कार्य करता था।काम के दौरान कंपनी ने विनय के सारे अभिलेख लेकर रख लिए। विनय के मुताबिक उसके कागजों का दुरुपयोग कर कंपनी ने 14 जनवरी 2021 को 10617177 रूपये,29 अप्रैल 2021 को 9819723 रूपये ,28 दिसंबर 2021 को 9998409 रूपये, 4 अक्टूबर 2021 को 1671096 रुपए,11 जनवरी 2022 को 19972851 रुपए, 28 अप्रैल 2022 को 17969200 रुपए यानी कुल 7,00,48,456 रुपए विनय को बिना बताए और उसकी अनुमति और हस्ताक्षर के कंपनी के मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुए एचडीएफसी बैंक की शाखा प्रणय टावर्स 38,दरबारी लाल शर्मा मार्ग लखनऊ के अधिकारियों के साथ मिली भगत करके साजिश के तहत फार्म फाइनेंसिंग फैसिलिटी के नाम पर गुपचुप तरीके से लोन स्वीकृत करा लिया।धनराशि का प्रयोग कंपनी द्वारा निजी हित में किया गया। विनय के मुताबिक 18 नवंबर 2022 को एचडीएफसी बैंक ने एक पत्र भेजा तब उसे घटना की जानकारी हुई।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

विनय ने जानकारी देते हुए बताया कि जब इस घटना को लेकर उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों से लेकर पदाधिकारी तक से मिलकर कारण जानने का प्रयास किया मगर किसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी। जिसके बाद विनय ने इस मामले को लेकर थाने में भी शिकायत की लेकिन उसकी वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद विनय ने सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी के यहां एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया था जिसके बाद कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड और एचडीएफसी के पदाधिकारी कर्मचारी गणों के खिलाफ धोखाधड़ी,कूट चरित दस्तावेज बनाना,उनका दुरुप्रयोग करने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।मामले में पीड़ित से सारे दस्तावेज मांगे गए है।जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Also Read