साइबर ठगी के आरोपी पिता-पुत्र के मदरसों की मान्यता होगी रद्द : ठगी की रकम मदरसों के खाते में कराते थे ट्रांसफर

UPT | आरोपी पिता-पुत्र

Dec 12, 2024 18:31

साइबर ठगी में लिप्त एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपने अवैध कार्यों से अर्जित धन को मदरसों के खातों में ट्रांसफर कराया है। इस मामले में संबंधित प्रशासन ने उनके मदरसों की मान्यता रद्द करने का कदम उठाने का निर्णय लिया है।

Short Highlights
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जांच के बाद रिपोर्ट मदरसा बोर्ड को भेजी
  • दोनों मदरसों की मान्यता होगी रद्द, प्राइवेट बैंक में खुलवाया खाता
  • मदरसा शिक्षा परिषद की तरफ से केवल राष्ट्रीकृत बैंकों में खाते खोलने का नियम है
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से पिता-पुत्र लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपये मदरसों के खाते में ट्रांसफर कराते थे। पिता-पुत्र के दोनों मदरसों फलाह दारैन साबिरी और निस्बाह की मान्यता रद्द होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जांच के बाद रिपोर्ट मदरसा बोर्ड को भेजी है। पिता-पुत्र को इंदौर पुलिस ने शनिवार को महिला से 46 लाख की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौर गांव में फलाह दारैन साबिरी मदरसा समिति और मदरसा निस्बाह फलाह दारैन साबिरी संचालित है। दोनों मदरसों में बालक-बालिकाओं की अलग-अलग व्यवस्था है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने दोनों मदरसों में जाकर जांच की तो पता चला कि मदरसों के खाते प्राइवेट बैंकों में खोले गए हैं।

प्राइवेट बैंक में खोले थे खाते 
जबकि मदरसा शिक्षा परिषद की तरफ से केवल राष्ट्रीकृत बैंकों में खाते खोलने का नियम है। फलाह दारैन साबिरी मदरसा समिति के उपाध्यक्ष असद अहमद खान ने नियम के विरुद्ध तरीके से आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलाया था। इसी खाते में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई थी। ताकि बैंक को पता चले कि उसमें चंदे की रकम आ रही थी।

डेढ़ करोड़ रुपये खाते में कराए ट्रांसफर 
मदरसे के अध्यक्ष अली अहमद खान और उसके बेटे असद अहमद खान को साइबर ठगी के मामले में इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि मदरसों के खातों में जितनी भी रकम आती थी, इसका 50 प्रतिशत साइबर ठगों को दी जाती थी। 11 सितंबर के बाद से इस खाते में 09 लोगों ने डेढ़ करोड़ रूपए ट्रांसफर किए थे। पिता-पुत्र ने इंदौर की महिला से 46 लाख और नासिक की महिला से 23 लाख की ठगी की थी।

Also Read