Kanpur News : जाम से नहीं मिलेगा छुटकारा, दो दिन और बंद रहेगा जूही खलवा पुल, जानें पूरी वजह...

UPT | दो दिन और बंद रहेगा जूही खलवा पुल।

Aug 21, 2024 09:56

अगर आप भी घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि जूही खलवा पुल खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को अभी और सब्र करना पड़ेगा। बारिश के चलते अभी पुल दो दिन...

Kanpur News : अगर आप भी घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि जूही खलवा पुल खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को अभी और सब्र करना पड़ेगा। बारिश के चलते अभी पुल दो दिन और बंद रहेगा। मंगलवार को बारिश हो जाने से सीवेज पंपिंग स्टेशन के पंप में 4 मीटर तक पानी भर गया। इसकी वजह से पुल दो दिन बंद रहेगा। यदि और बारिश हुई तो इंतजार और लंबा हो सकता है। फिलहाल चार मोटरों से डिवाटरिंग का काम जारी है।

बारिश ​रुके बिना नहीं होगा काम
बता दें कि राखी मंडी इंटरमीडिएट सीवेज पंपिंग स्टेशन के संपवेल में मोटर डूबी हुई है। जब तक पूरा संपवेल खाली नहीं हो जाता, तब तक ना तो मोटरें निकल पाएंगी और ना ही इनकी मरम्मत हो सकेगी। जिस दिन पूरा संपवेल भरा, उस दिन 15 मीटर तक उसमें पानी भरा हुआ था। एक तरफ से सीवेज यहां आ रहा है तो दूसरी तरफ पंप से पानी निकाला जा रहा है। सीवेज पंपिंग स्टेशन में अभी 4 मीटर पानी भरा है। 72 घंटे में साढ़े 10 मीटर ही सीवेज निकल पाया है। इंजीनियर प्रयास में है कि जितना सीवेज आ रहा है, उसे तीन गुनी रफ्तार से डिवाटरिंग का काम हो, तभी अगले 48 या 72 घंटे में संपवेल खाली हो सकेगा।

फिर बाधित हो गया काम
मंगलवार को बारिश होने से सीवेज का पानी निकालने का काम फिर बाधित हो गया। सीवेज का पानी निकलने के बाद पूरा एक दिन मोटर सुखाने में लगेगा, फिर मरम्मत होगी। जूही खलवा पुल से आवाजाही बंद होने का असर नया पुल और गोविंदपुरी पुल पर पड़ा है। लोग जाम में फंसे रहे। कई सवारियां टुनटुनिया फाटक वाले रास्ते से गई तो टूटी सड़कों की वजह से फंस गए। मंगलवार दोपहर 12:00 बजे नौबस्ता चौराहे से गल्ला मंडी और बर्रा बाईपास को जाने वाले वाहनों पर कुछ चालकों की अराजकता के चलते जाम लग रहा।

Also Read