Kanpur News : ट्रेन के शौचालय की कुंडी जाम होने से घंटों तक बंद रही महिला, फिर...

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 11, 2024 01:03

कानपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक महिला फर्रुखाबाद पैसेंजर के दिव्यांग कोच के शौचालय में अंदर से कुंडी बंद की तो कुंडी जाम हो गया। कुंडी जाम हो जाने से महिला...

Kanpur News : कानपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक महिला फर्रुखाबाद पैसेंजर के दिव्यांग कोच के शौचालय में अंदर से कुंडी बंद की तो कुंडी जाम हो गया। कुंडी जाम हो जाने से महिला शौचालय के अंदर फंस गई। सेंट्रल पर शोर मचाने और दरवाजा पीटने के बाद रेलवे के अधिकारी पहुंचे और महिला को बाहर निकाला। कुंडी जाम हो जाने से करीब एक घंटे तक महिला शौचालय में चिल्लाती रही। महिला को चौरी चौरा एक्सप्रेस से वाराणसी जाना था। चौरी चौरा एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन से शाम 4:20 बजे खजुराहो के लिए रवाना होती है।

महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया
फतेहगढ़ की रहने वाली सुनीता फर्रुखाबाद पैसेंजर के दिव्यांगजन कोच में यात्रा कर रहीं थी। उन्हें अनवरगंज स्टेशन से चौरी चौरा एक्सप्रेस से वाराणसी जाना था। जब ट्रेन रावतपुर स्टेशन पर पहुंची तो महिला ट्रेन के शौचालय में गईं। इस दौरान शौचालय की कुंडी जाम हो गई। उन्होंने काफी देर तक प्रयास किया, लेकिन खुल नहीं पाई। इस दौरान ट्रेन अनवरगंज स्टेशन से होते हुए सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर करीब 02 बजे पहुंची। यहां पर पूरी ट्रेन खाली हो गई। इसके बाद भी कुंडी नहीं खुली तो महिला ने दरवाजा पीटना और शोर मचाना शुरू किया।

किसी तरह लोहे के औजार से खोली गई कुंडी
जानकारी के मुताबिक, महिला जिस बोगी में बंद थी उस बोगी के बगल में ही गार्ड का डिब्बा लगा था। जब गार्ड ने महिला के चिल्लाने की अवाज सुना तो वह मौके पर पहुंचा, वहां देखा कि कोई महिला शौचालय के अंदर से चिल्ला रही है। गार्ड ने वॉकी टॉकी के माध्यम से रेलवे अधिकारियों की इसकी जानकारी दी। इसके बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाहर से ही किसी तरह लोहे के औजार से कुंडी खोली गई। इसके बाद महिला को करीब 2:30 बजे बाहर निकाला जा सका। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि महिला पूरी तरह स्वस्थ है। उनको चौरी चौरा एक्सप्रेस से वाराणसी जाना था। रेलवे स्टाफ ने उन्हें चौरी चौरा के प्लेटफार्म तक पहुंचाया।

Also Read