Kanpur News : नई दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद केडीए ने दिखाई सख्ती, अफसरों को दिए ये निर्देश...

UPT | कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी।

Jul 30, 2024 18:36

कानपुर केडीए प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। यह कदम नई दिल्ली में नामी कोचिंग केंद्र के बेसमेंट में बरसात का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद उठाया है। केडीए प्रशासन ने शहर की बहुमंजिला...

Kanpur News : कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। यह कदम नई दिल्ली में नामी कोचिंग केंद्र के बेसमेंट में बरसात का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद उठाया है। केडीए प्रशासन ने शहर की बहुमंजिला इमारतों में बने बेसमेंट और बेसमेंट में चलने वाली कोचिंग की पड़ताल करने का फैसला लिया है। कानपुर में कई स्थानों पर नियमों को ताक पर रख कर बेसमेंट में कोचिंग, कार्यालय, दुकानें, जिम, लैब गोदाम और नर्सिंग होम्स संचालित किए जा रहे हैं।

भवनों की पड़ताल के निर्देश
बता दें कि नई दिल्ली में नामी कोचिंग केंद्र के बेसमेंट के हादसे में हुए तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद केडीए उपाध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सभी जोन के प्रवर्तन अधिकारियों की बैठक बुलाकर निर्देश दिए कि कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, कोचिंग संस्थानों, नर्सिंग होम्स आदि सभी इमारतों में बेसमेंट की सघन जांच की जाए। अगर कहीं कोई अनियमितता पायी जाती है तो संबंधित निर्माण के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। बेसमेंट में नियम के विपरीत संचालित हो रहे कार्यालयों और दुकानों को बंद कराया जाए।
  
बेसमेंट में चल रहीं संंस्थाएं
शहर में बड़ी संख्या में बहुमंजिला इमारतों और भवनों में स्वीकृत बेसमेंट में नियमों के विपरीत कामकाज किया जा रहा है। तमाम भवनों में अवैध रूप से बेसमेंट बना लिए गए हैं। काकादेव कोचिंग मंडी में छोटे-छोटे भवनों में बेसमेंट बनाकर कक्षाएं लगाई जा रही हैं। बड़ी संख्या में भवनों के बेसमेंट में मानकों की धज्जियां उड़ाकर कार्यालय, जिम, दुकानें और नर्सिंग होम तक संचालित हो रहे हैं। ऐसे में कभी कोई आपदा आने पर तो बड़ी घटना घटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

अवैध गतिविधियां रोकें अधिकारी
केडीए के अफसरों की मेहरबानी से न सिर्फ भवनों में अवैध बेसमेंट बना लिए गए हैं, बल्कि उनमें अवैध गतिविधियां भी संचालित हो रहीं हैं। अब केडीए उपाध्यक्ष ने इसे रोकने के लिए सख्ती की है। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि काकादेव कोचिंग मंडी, स्वरूप नगर, गोविंद नगर, किदवई नगर, नौबस्ता, साकेत नगर, बर्रा समेत सभी इलाकों में बेसमेंट की जांच करके अवैध गतिविधियों को रोका जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भवनों की जांच करें, वहां सुरक्षा के लिये क्या इंतजाम हैं, इसे जांचा जाए।

Also Read