न्यू कानपुर सिटी : 106 किसानों से मिली सहमति, 1996 में लाई गई योजना अब तेजी पकड़ेगी

Uttar Pradesh Times | न्यू कानपुर सिटी

Jan 08, 2024 11:58

कानपुर में केडीए ने 28 साल से बहू प्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए शनिवार (6 जनवरी) से जमीनों को खरीदना और उसकी रजिस्ट्री कराना शुरू कर दिया है।

Kanpur News : कानपुर के लोगों के लिए यह बड़ी खबर हैं। पिछले कई सालों में कानपुर धीरे-धीरे काफी विकसित हो रहा हैं। इसी में अब कानपुर में केडीए ने 28 साल से बहू प्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए शनिवार (6 जनवरी) से जमीनों को खरीदना और उसकी रजिस्ट्री कराना शुरू कर दिया है। बता दे इसके लिए पहले दिन ही 12 काश्तकारों से उनकी जमीनों की रजिस्ट्री कराई गई है। अब तक कुल 106 काश्तकार अपनी-अपनी जमीनों को बेचने के लिए तैयार हो गए हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि न्यू कानपुर सिटी में तकरीबन 10 हजार आवासीय प्लॉट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही व्यावसायिक उपयोग, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मॉल, मल्टीप्लेक्स आदि के लिए भी प्लॉट अलग से होंगे। इन प्लॉट्स का आकार 91 से 300 वर्ग मीटर तक होगा।

शासन ने दिए 150 करोड़
28 साल में पहली बार कंक्रीट योजना लाई जा रही है। दरअसल केडीए उपाध्यक्ष विशाख जी ने पूरा फोकस न्यू कानपुर सिटी पर कर दिया है। शासन ने इस योजना में जमीन खरीदने के लिए केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) को 150 करोड़ रुपये दिए हैं। जिसके बाद केडीए बोर्ड ने भी इतनी ही धनराशि खर्च करने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। यही नहीं, 153 हेक्टेयर की इस योजना में भी काश्तकारों को डीएम सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया जा रहा है। वर्ष 1996 में योजना लाई गई थी लेकिन अभी तक कागज में फंसी है।

Also Read