ट्रेन से गिरकर NSG सूबेदार की मौत : घर पहुंचते ही शोक में डूबा इलाका, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

UPT | अंतिम संस्कार के लिए सूबेदार का शव ले जाते सैनिक

Jan 12, 2025 21:59

कानपुर के रहने वाले एक और सेना के जवान की मौत हो गई।दिल्ली में तैनात एनएसजी सूबेदार कल शनिवार शाम को छुट्टी पर ट्रेन से कानपुर आ रहा था।

Kanpur News: कानपुर के रहने वाले एक और सेना के जवान की मौत हो गई।दिल्ली में तैनात एनएसजी सूबेदार कल शनिवार शाम को छुट्टी पर ट्रेन से कानपुर आ रहा था।तभी गोविंदपुरी स्टेशन पर ट्रैन से उतरते समय उसकी गिरकर मौत हो गई। वही घटना के बाद जीआरपी ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो उसके आई कार्ड से उसकी शिनाख्त कर इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी।वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जब आज रविवार को जवान का शव उसके घर पहुंचा तो इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

ट्रैन से गिरकर एनएसजी के सूबेदार की हुई मौत
बता दें कि कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के योग्रेंद्र बिहार निवासी सतीश कुमार सिंह (43) दिल्ली स्थित एनएसजी में सूबेदार थे। कल शनिवार को वह छुट्टी पर घर ट्रेन से घर आ रहे थे। गोविंदपुरी स्टेशन पर दोपहर 11:30 बजे ट्रेन पहुंची, इस दौरान सूबेदार को लगा कि ट्रेन रुकने वाली है, जबकि ट्रेन रेंग रही थी और अचानक आगे बढ़ गई,लेकिन इस बीच वह रेंगती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगा  और लड़खड़ा कर सिर के बल प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। जिससे वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।वही मौके पर मौजूद जीआरपी ने उसके आईकार्ड को देखकर सिनाख्त करते हुए इसकी सूचना सतीश के परिजनों और पुलिस को दी साथ जीआरपी ने घायल सतीश को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी, बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल
सूबेदार के ससुर दलवंत बहादुर सिंह ने बताया कि परिवार में दो बच्चे अंशि, शिवांश है। पत्नी नीतू को जब घटना की जानकारी हुई तो वह बिलख पड़ी।सूबेदार की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।वही जब पोस्टमॉर्टम होकर सतीश का शव घर पहुंचा तो कमांडो सतीश के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। उनकी मौत से हर किसी की आंखों में आंसू थे। जिसके बाद आज कमांडो सतीश का शव राजकीय सम्मान के साथ अंतिम-संस्कार किया गया।

Also Read