Jan 21, 2025 16:47
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/mayor-expressed-displeasure-regarding-illegal-encroachment-arrived-with-police-force-and-launched-campaign-against-illegal-encroachment-62253.html
कानपुर शहर में फैले अवैध अतिक्रमण की शिकायतों को लेकर महापौर ने काफी नाराजगी जाहिर की है।जिसके चलते महापौर द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है।महापौर ने आज मंगलवार को एक बार फिर परेड से लेकर उर्सला चौराहे तक अभियान चलाया गया।
Kanpur News: कानपुर शहर में फैले अवैध अतिक्रमण की शिकायतों को लेकर महापौर ने काफी नाराजगी जाहिर की है।जिसके चलते महापौर द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है।महापौर ने आज मंगलवार को एक बार फिर परेड से लेकर उर्सला चौराहे तक अभियान चलाया गया।मेयर ने सड़क किनारे फैले अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करा दिया।
दुकानदारों को लगाई फटकार
बता दें कि परेड चौराहे से लेकर उर्सला अस्पताल तक फैले अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार महापौर प्रमिला पांडे को शिकायत मिल रही थी।जिसको लेकर महापौर प्रमिला पांडे ने आज संज्ञान लेते हुए भारी पुलिस बल के साथ परेड चौराहे पहुंच गई और उन्होंने सड़क किनारे फैले अवैध अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों को पहले जमकर फटकार लगाई।जिसके बाद उन्होंने नगर निगम की टीम को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया।
150 अस्थाई दुकानों को गया तोड़ा
नगर निगम जोनल अधिकारी एक विद्यासागर यादव ने बताया कि अभियान के दौरान करीब डेढ़ सौ अस्थाई दुकानों को तोड़ा गया है।दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है।दोबारा अतिक्रमण करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। परेड स्थित आईएमए भवन के दोनों तरफ परेड,उर्सला और डफरिन अस्पताल व राम आसरे पार्क के सामने अतिक्रमण हटाए गए। अभियान से पहले ही ज्यादातर दुकानदारों ने खुद ही दुकान समेट ली थी।