महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का खुलासा : पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी मंगेतर को बलिया से किया गिरफ्तार

UPT | हत्यारोपी अजय और डीसीपी ईस्ट

Jan 22, 2025 00:31

कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में बीते दिनों महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर आज मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने हत्या करने वाले उसके मंगेतर अजय मिश्रा उर्फ अजय पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया है।अजय को पुलिस ने बलिया स्थित रहने वाली उसकी मौसी के घर से गिरफ्तार किया है।

Kanpur News : कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में बीते दिनों महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर आज मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने हत्या करने वाले उसके मंगेतर अजय मिश्रा उर्फ अजय पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया है।अजय को पुलिस ने बलिया स्थित रहने वाली उसकी मौसी के घर से गिरफ्तार किया है।जिसके बाद आज इस डीसीपी ईस्ट ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी अजय मिश्रा को जेल भेज दिया है साथ ही मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपये का ईनाम देने की भी घोषणा की है।

डीसीपी ईस्ट ने दी जानाकरी 
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर के हरबंस माहोल पानी की टंकी पास किराया के कमरे में रहने वाले अजय मिश्रा उर्फ अजय शास्त्री ने अपनी मंगेतर चमनगंज निवासी 32 वर्षीय प्रिया कठेरिया की 18 जनवरी को पिस्तौल से गोली मार कर हत्या कर दी थी।इसके बाद हत्यारा मूल रूप से प्रेम नगर शुक्लागंज गंगा घाट उन्नाव निवासी अजय शास्त्री फरार हो गया था। मर्डर करने के बाद आरोपी ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था और बलिया में रहने वाली अपनी मौसी के यहां चला गया था।उनकी मौसी ने अजय के घर पर बहन को फोन किया कि अजय आए हैं और बहुत घबराए हुए हैं। इस दौरान अजय की बहन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। मौसी का कॉल आते ही हरवंश माहोल थाने की पुलिस और डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बलिया पुलिस स्टेशन पर फोन किया। बलिया पुलिस ने अजय शास्त्री को बलिया से अरेस्ट कर लिया और मंगलवार को उसे कानपुर लेकर आई।

मर्डर करने का नही है कोई अफसोस 
पूछताछ के दौरान अजय शास्त्री ने बताया कि विधवा होने के बाद भी उसने प्रिया को अपना लिया था।जबकि उसका 2 साल का एक बच्चा भी है। प्रिया के लिए ही अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।प्रिया के पिता के इलाज में लाखों रुपए खर्च किए और अपना घर तक बेच डाला।इसके बाद भी प्रिया ने बेबफाई की और वह वगैर मेरे संपर्क में आए प्रेग्नेंट हो गई थी। उसने मुझसे गुपचुप तरीके से अपना अबॉर्शन कराया। प्यार में धोखा मिलने की झल्लाहट में प्रिया की गोली मारकर हत्या कर दी।अजय ने यह भी कहा कि उसे मर्डर करने का कोई अफसोस नहीं है।पुलिस ने अजय के पास से आला कत्ल पिस्टल भी बरामद कर ली है।पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज देगी।

Also Read