नवाब सिंह की होर्डिंग पर पोती गई कालिख : बार के चुनाव में निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए थे, समर्थकों ने लगवाई थी होर्डिंग

UPT | नवाब सिंह की होर्डिंग पर पोती गई कालिख

Jan 22, 2025 00:29

नवाब सिंह की एक होर्डिंग पर कालिख पोतने की खबर सामने आई है। होर्डिंग नवाब सिंह के समर्थकों द्वारा बार एसोसिएशन के चुनाव में उन्हें निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में लगाई गई थी।

Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख और बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष नवाब सिंह यादव नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं। नवाब सिंह यादव की होर्डिंग में किसी ने कालिख पोत दी। बार एसोसिएशन के चुनाव में नवाब सिंह यादव निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए थे। उपाध्यक्ष बनने के बाद उनके समर्थकों ने होर्डिंग लगवाई थी।

कन्नौज पुलिस लाइन मोड के पास पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह की बार एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध चुने जाने को लेकर होर्डिंग लगी थी। बीती रात नवाब की होर्डिंग में किसी ने कालिख पोत दी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया, फौरन नवाब सिंह की कालिख पोती हुई होर्डिंग को हटवाया। कालिख पोतने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने की थी गैंगस्टर की कार्रवाई 
सदर कोतवाली के अड़ंगापुर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर 12 अगस्त को नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। नवाब सिंह को जेल भेजा गया था। इसके साथ ही नवाब सिंह के भाई नीलू यादव और पीड़िता की बुआ साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोपी बनाया गया था। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।

निर्विरोध कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए 
नवाब और उनके परिजनों की 17 करोड़ की संपत्ति 21 दिसंबर को डीएम के आदेश पर कुर्क की गई। जेल में रहते हुए नवाब सिंह यादव ने बार एसोसिएशन चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। नवाब निर्विरोध कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुन लिए गए। उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद नवाब सिंह का एक बार फिर से दबदबा बढ़ा है।

नवाब को मिल चुकी है जमानत 
बार एसोसिएशन चुनाव के दिन ही नवाब सिंह यादव को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जमानत मिल गई थी। विशेष न्यायधीश पॉक्सो कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत मंजूर कर ली गई थी। गैंगस्टर की कार्रवाई होने की वजह से नवाब सिंह जेल में हैं।

Also Read