कानपुर शहर के व्यस्ततम चौराहों पर जाम से निजात दिलाने को लेकर आज से ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ स्थानीय पुलिस और एसीपी सहयोग करेंगे।ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके।इसको लेकर रोस्टर चार्ट भी तैयार किया गया है।
Jan 22, 2025 06:22
कानपुर शहर के व्यस्ततम चौराहों पर जाम से निजात दिलाने को लेकर आज से ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ स्थानीय पुलिस और एसीपी सहयोग करेंगे।ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके।इसको लेकर रोस्टर चार्ट भी तैयार किया गया है।
Kanpur News: कानपुर शहर की खस्ताहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर कानपुर कमिश्नरेट द्वारा एक और प्रयोग किया जाने वाला है।जिसकी शुरुआत आज से होगी।इस प्रयोग के तहत अब शहर के उन चौराहों को चिन्हित किया गया है जहा सबसे जायदा ट्रैफिक जाम रहता है।इन चौराहों पर अब ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना प्रभारी और एसीपी मौजूद रहेंगे जो ट्रैफिक का संचालन करते हुए नजर आएंगे।इस संबंध में रोस्टर भी जारी कर दिया गया है।ड्यूटी पुलिस से गायब रहने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
रोजाना रहता है ट्रैफिक जाम
बता दें कि कानपुर शहर में ट्रैफिक जाम की व्यवस्था ने लोगो को परेशान कर रखा है।जिसके चलते शहर के कई ऐसे चौराहे है जहा पर सबसे जायदा ट्रैफिक जाम रहता है।इस ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर कानपुर कमिश्नरेट द्वारा कई उपाय किए गए लेकिन वह असफल साबित हुए है और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो गई।हालांकि कानपुर कमिश्नरेट द्वारा जनता को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर एक और उपाय प्रयोग किया जाने वाला है ताकि ट्रैफिक जाम से लोगो को निजात मिल सके।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र ने बताया कि अक्सर पीक आवर्स में व्यस्ततम चौराहों पर जाम लगने की शिकायत मिलती हैं।ऐसे में कमिश्नरी पुलिस ने चौराहों पर जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय थाना प्रभारी और संबंधित एसीपी को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।रोस्टर के अनुसार सुबह 8 से 10 बजे तक संबंधित थाना प्रभारी अपने इलाके के व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेंगे।वही शाम 6 से 8 बजे तक एसीपी चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने में सहयोग करेंगे।डीसीपी और एडीसीपी समेत अन्य अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे।