Lucknow Crime : रिटायर्ड जज की बेटी की मौत के मामले में आरोपी प​ति गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिली 20 से अधिक चोटें

UPT | रिटायर्ड जज की बेटी की मौत के मामले में आरोपी प​ति गिरफ्तार।

Nov 09, 2024 00:26

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन स्थित अरावली अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर प्रीति तिवारी (40) की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति रविन्द्र द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया।

Lucknow News : पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन स्थित अरावली अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर प्रीति तिवारी (40) की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति रविन्द्र द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रीति के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। रिटायर्ड जज ने दामाद पर बेटी को प्रताड़ित और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी। 

शरीर पर 20 से अधिक चोटें
बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत का कारण शॉक और हेमरेज बताया गया है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि मृतका की पैर और रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी। माना जा रहा है कि ये गंभीर चोटें ऊंचाई से गिरने के कारण लगी होंगी। इसके अलावा शरीर पर करीब 20 अन्य चोटों के निशान भी पाए गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये चोटें गिरने से लगी हैं या पहले से थीं।
पुलिस ने फिलहाल मृतका के पति रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है। 



ये है पूरा मामला
पीजीआई थाना क्षेत्र के अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर बुधवार शाम रिटायर्ड जिला जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीती द्विवेदी की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मृतका के बेटे विश्वम और अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने उनके पिता एसपी तिवारी को दी। सूचना मिलते ही एसपी तिवारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के पिता एसपी तिवारी ने पीजीआई थाने में अपने दामाद रवींद्र द्विवेदी (42) पर बेटी के साथ गाली-गलौज, मारपीट और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया।

Also Read