Lucknow News : एसजीपीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

UPT | एसजीपीजीआई ।

Jun 10, 2024 13:58

लखनऊ स्थित चिकित्सा संस्थान संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एसजीपीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर सहित 419 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

Short Highlights
  • उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर  देख सकते हैं 
  • सभी नियुक्ति ग्रुप-सी और ग्रुप-बी के लिए हैं। आवेदकों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा
Lucknow News :  एसजीपीजीआई चिकित्सा संस्थान द्वारा नर्सिंग ऑफिसर सहित कई अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। SGPGI चिकित्सा संस्थान में 419 सहित जूनियर इंजीनियरिंग टेलीकॉम, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट, स्टेनोग्राफर, रिसेप्शनिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, प्रिफ्यूजनिस्ट टीचिंग रेडियोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट रेडियो थैरेपी टेक्नीशियन, जूनियर फिजियोथैरेपिस्ट, जूनियर ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट, डायलिसिस टेक्निशियन, सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड 1, रिक्त पदों पर अपनी शैक्षिक योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।

आवेदन शुल्क
लखनऊ स्थित चिकित्सा संस्थान संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (SGPGI) में नर्सिंग ऑफिसर सहित 419 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 8 जून 2024 से 25 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1180 रुपये और एससी, एसटी उम्मीदवारों को 708 रुपये के शुक्ल का भुगतान करना होगा।

शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उपरोक्त दिए गए पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता आवेदन पत्र में मांगा गया है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट www.sgpgims.org.in पर जाकर देख सकते हैं। नर्सिंग ऑफिसर के 260 पदों के लिए अभ्यर्थी के पास नर्सिंग से संबंधी बीएससी या जनरल नर्सिंग से संबंधित डिप्लोमा सर्टिफिकेट और नर्सिंग काउंसिल आफ इंडिया से रजिस्टर्ड 2 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है। यह सभी नियुक्ति ग्रुप-सी और ग्रुप-बी के लिए की जा रही है आवेदकों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।

Also Read