Lucknow News : किन्नरों ने सीएमओ कार्यालय में किया हंगामा

UPT | सीएमओ कार्यालय में हंगामा करते किन्नर।

Jul 07, 2024 00:41

मोहनलालगंज सीएचसी में मेडिकोलीगल गलत बनाए जाने से नाराज किन्नरों ने शनिवार को सीएमओ कार्यालय में हंगामा किया।

Short Highlights
  • मेडिकोलीगल में गलत जानकारी दर्ज करने का आरोप
  • मोहनलालगंज में किन्नर पर हमले का मामला
Lucknow News: मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मेडिकोलीगल गलत बनाए जाने से नाराज किन्नरों ने शनिवार को सीएमओ कार्यालय में हंगामा किया। किन्नरों ने कार्यालय के अधिकारियों से सीएचसी डॉक्टर व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

मेडिकोलीगल में हल्की चोट लिखे जाने का आरोप
शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया कि मऊ गांव निवासी सोनू एक जुलाई को घर पहुंचा था। सोनू ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर अपने किन्नर साथियों के साथ तीन जुलाई को सुबह नौ आरोपी के घर पहुंचकर विरोध जताया। प्रियंका का आरोप है कि सोनू व उसका बेटा वैभव, मां, पत्नी व चार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में उसके शरीर व सिर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने मोहनलालगंज सीएचसी पर मेडिकोलीगल कराया था। पीड़ित किन्नर ने मेडिकोलीगल में हल्की चोट लिखे जाने का आरोप लगाया है।

बोर्ड ने मेडिकोलीगल पर लिखी गई चोटें सही पाईं
मेडिकल कराने के लिए शनिवार दोपहर किन्नर सीएमओ आफिस पहुंचे। सीएमओ के निर्देश पर गठित बोर्ड ने किन्नर प्रियंका सिंह के मेडिकोलीगल पर लिखी गई चोटें सही पाईं। बोर्ड ने किन्नर को एक्सरे व सीटी स्कैन जांच कराने की सलाह दिया है।

Also Read