अम्बेडकर विश्वविद्यालय : युवा संसद प्रतियोगिता में अंजू ने मारी बाजी 

UPT | अम्बेडकर विश्वविद्यालय ।

Oct 22, 2024 20:51

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। युवा संसद प्रतियोगिता में विधि विभाग की छात्रा अंजू बाला प्रथम एवं अभिनव सिंह दूसरे स्थान पर रहे।

Lucknow News : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में मंगलवार को विधि विभाग की ओर से अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम में कला, काव्य एवं काव्यांजलि का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत युवा संसद प्रतियोगिता, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। युवा संसद प्रतियोगिता में विधि विभाग की छात्रा अंजू बाला प्रथम एवं अभिनव सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं सांस्कृतिक उत्सव के दौरान विभिन्न विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, स्टैंड अप कॉमेडी, बेंड परफॉर्मेंस एवं नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। 

प्रतिभागियों ने इस विषय पर रखी अपनी बात
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न संरक्षण, रोकथाम और सजा विधेयक विषय पर अपनी बात रखी। निर्णायक के तौर पर व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक  स्क्वाइडन लीडर अभय प्रताप सिंह, प्रो. ओपीबी शुक्ला, प्रो. सार्तिक बाघ, लेट्स गिव होप फाऊंडेशन के संस्थापक आशीष मौर्य एवं ऑपरेशन हेड अनीशा शामिल रहीं। 



युवाशक्ति समृद्ध समाज के निर्माण में सहायक
स्क्वाइडन लीडर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि युवा अगर सही दिशा पर चलें, तो समझ में सकारात्मक बदलाव आते हैं। क्योंकि युवाशक्ति ही समृद्ध, न्यायपूर्ण और टिकाऊ समाज का निर्माण करने में सहायक होती है। प्रो. सुदर्शन वर्मा ने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है। युवाओं को अपनी ताकत एवं कमजोरियों का विश्लेषण करते हुए सशक्त बनने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि सशक्त एवं सक्षम युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र के सुनहरे भविष्य का निर्माण करती है।

कवियों ने पेश किया मुशयरा
अंत में विधि विभाग, बीबीएयू एवं गौरवांजलि ट्रस्ट की ओर से 'काव्यांजलि- कवि सम्मेलन एवं मुशायरा' का आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रित कवियों ने विभिन्न विषयों पर कविता, गीत एवं मुशायरा प्रस्तुत किया। आमंत्रित कवियों में आईएएस अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अबरार काशिफ, कुशल दौनेरिया, सरला आसमा, अनंत गुप्ता, रामकुमार भारत, ऐलेश अवस्थी, राजवीर राज एवं पंकज सिद्धार्थ उपस्थित रहे।

Also Read