मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी मंत्रिमंडल ने राज्य में पशुपालन और परापशुचिकित्सा के क्षेत्र में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की नीति बनाने का निर्णय लिया है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने और प्रशिक्षित पैरावेट्स की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है।