लखनऊ वालों जरा बचके : सड़क के बीचों-बीच हुआ इतना बड़ा गड्ढा कि उसी में लटकी कार, PWD ने दी सफाई

UPT | गड्ढे में फंसी हुई कार

Mar 04, 2024 13:27

राजधानी लखनऊ के विकास नगर सेक्टर 3 इलाके में रविवार के दिन सड़क पर एक काफी बड़ा गड्ढा हो गया, जिसमें वहां से गुजर रही एक कार फंस गई...

Short Highlights
  • सड़क धंसने के सम्बन्ध में लोक निर्माण का बयान
  • विभाग ने ली तत्काल संज्ञान
  • लीकेज की मरम्मत के लिए कार्य शुरू
Lucknow News (ज्योति नैन) : राजधानी लखनऊ के विकास नगर सेक्टर 3 इलाके में रविवार के दिन सड़क पर एक काफी बड़ा गड्ढा हो गया, जिसमें वहां से गुजर रही एक कार फंस गई थी। हालांकि, कार को क्रैन की मदद से निकाल लिया गया है। लेकिन, अब लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिसके बाद पूरे मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से सफाई भी दी गई है। सड़क धंसने के सम्बन्ध में लोक निर्माण का बयान
पीडब्ल्यूडी ने कहा- स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि सड़क के नीचे जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था,जल रिसाव के कारण धीरे-धीरे सड़क के नीचे की मिट्टी धंसने से सड़क का बेस क्षतिग्रस्त हो गया और रास्ता धंस गया। इसकी क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत के लिए जल निगम की कार्यदायी संस्था को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

लखनऊ: विकास नगर सेक्टर 3 इलाके में सड़क पर एक गड्ढा हो गया, जिसमें वहां से गुजर रही कार फंस गई थी। लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिसके बाद पूरे मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से सफाई भी दी गई है।#Lucknow #UttarPradesh #UttarPradeshTimes #NitinGadkaripic.twitter.com/snfkQLQY62

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 4, 2024 विभाग ने ली तत्काल संज्ञान
लोक निर्माण विभाग ने पूरे मामले की तत्काल संज्ञान ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया। विभाग के इंजीनियरों ने निरीक्षण में पाया कि सड़क के नीचे जल निगम की ट्रंक सीवर लाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था,जल रिसाव के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी धंसने से सड़क का बेस क्षतिग्रस्त हो गया और रास्ता धंस गया।

लीकेज की मरम्मत के लिए कार्य शुरू
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि जल निगम की कार्यदायी संस्था स्वेज कंपनी ने सीवर लाइन से हो रही लीकेज की मरम्मत के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जल निगम ने सीवर लाइन से हो रहे रिसाव की मरम्मत कराते हुए रिस्टोरेशन का कार्य कराया जाएगा। रिस्टोरेशन का कार्य पूरा होते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग का रास्ता पूरा करा दिया जाएगा।

Also Read