ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : जमीन के लिए पिता को बोरवेल में धकेला, फिर डाल दिया जलता पुआल

UPT | निगोहां ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा।

Dec 16, 2024 19:24

निगोहां थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि जमीन के लिए बड़े बेटे ने महिला मित्र के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी थी।

Short Highlights
  • हत्यारोपी बेटा महिला मित्र समेत गिरफ्तार
  • निगोहां में बोरवेल में मिला था किसान का शव 
Lucknow News : निगोहां थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि जमीन के लिए बेटे ने महिला मित्र के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल मोटसाइकिल बरामद की गई है।

महिला मित्र के साथ मिलकर की हत्या
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण केशव कुमार ने बताया कि निगोहां के रामपुर गढ़ी जमुनी गांव में शुक्रवार को 45 वर्षीय किसान रामू रावत का शव खेत में 30 फीट गहरे बोरवेल में मिला था। मृतक की बेटी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। शुरुआत में इसे हादसा माना जा रहा था, लेकिन मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस ने तीन टीमों को लगाया गया। जांच के दौरान मृतक के बड़े बेटे धर्मेश और उसकी महिला मित्र संगीता को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर धर्मेश ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।



20 साल से अलग रह रहा था अरोपी
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, धर्मेश अपने परिवार से करीब 20 साल से अलग रह रहा था। हाल ही में उसकी शादी अमेठी में तय हुई थी। जब लड़की के परिजनों ने धर्मेश से पूछा कि उसे कितनी जमीन मिलेगी, तो रामू रावत ने उसे जमीन देने से मना कर दिया। यह बात धर्मेश को बुरी तरह से आहत कर गई। उसने अपनी पिता से जमीन हड़पने की साजिश रची और इसमें अपनी महिला मित्र संगीता को शामिल किया। धर्मेश ने संगीता की पिता से नजदीकी बढ़ाने का प्रयास किया, ताकि भविष्य में पूरी जमीन संगीता के नाम करवा सके और बाद में जमीन अपने कब्जे में ले ले। इसी योजना के तहत घटना के दिन धर्मेश और संगीता खेत में रामू रावत के पास पहुंचे। इस दौरान जमीन को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर धर्मेश ने अपने पिता को बोरवेल में धक्का दे दिया और फिर पास में जल रही आग को उसमें डाल दिया।
 

Also Read