विधानसभा में सीएम योगी की दो टूक : पढ़िए भाषण की मुख्य बातें, शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों को दिखाया आईना

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Dec 16, 2024 19:34

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्र के दौरान विपक्षी दलों को घेरते हुए संभल में तुर्क और पठान विवाद का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब हिंदू शोभायात्रा मस्जिद के सामने से या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलने की कोशिश करती है, तो समस्या क्यों पैदा होती है।

Short Highlights
  • विधानसभा में सीएम योगी ने संभल हिंसा का मुद्दा उठाया
  • संभल के दंगों का इतिहास पुराना
  • राम के बिना कोई काम नहीं
Lucknow News :  उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्र के दौरान विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि भारत में राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए संभल में तुर्क और पठान विवाद का उल्लेख किया। साथ ही समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद को भारत का नागरिक नहीं, बल्कि बाबर का संतान कहते थे। वहीं विपक्ष ने कड़े तेवर दिखाते हुए संभल में हुई हिंसा पर योगी सरकार का जबरदस्त घेराव किया।

मुस्लिम मोहल्ले से हिंदु शोभायात्रा पर विवाद क्यों
उन्होंने कहा कि जब मोहर्रम का जुलूस या कोई मुस्लिम त्योहार हिंदू मोहल्ले और मंदिर के सामने से बिना किसी समस्या के निकल सकता है, तो जब हिंदू शोभायात्रा मस्जिद के सामने से या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलने की कोशिश करती है, तो समस्या क्यों पैदा होती है? सीएम ने यह भी सवाल उठाया कि भारत की धरती पर केसरिया झंडा क्यों नहीं लग सकता


इसलिए कहा कि न बटेंगे और न कटेंगे
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी राजनीति हमेशा बांटने और काटने की रही है, जबकि हमारी राजनीति न बटने, न कटने की है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि शिया-सुन्नी विवाद, जो 1976 में संभल में हुआ था, भाजपा के समय समाप्त हुआ। योगी ने बहराइच और महाराजगंज में हुए दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि दंगे सड़क पर नहीं, बल्कि घरों के अंदर हो रहे थे, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हम भी बुद्ध को मानते हैं, यह भारत की धरोहर है। सरकार भी इसी पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें- विधानसभा में गरजे CM योगी : हिंदू मोहल्ले से मुस्लिम जुलूस तो मुस्लिम मोहल्ले से हिंदू शोभायात्रा क्यों नहीं

2017 से सांप्रदायिक दंगों में कमी
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच और संभल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक सांप्रदायिक हिंसा में 99 फीसदी तक कमी आई है जैसा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।  यह हमारी सरकार की प्रभावी नीतियों और प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि 2012 से 2017 के बीच राज्य में 817 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। जिनमें 192 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2007 से 2011 तक 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। जिनमें 121 लोग मारे गए थे।

विपक्ष को संविधान की मूल प्रस्तावना पढ़ने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर का मूल संविधान धर्मनिरपेक्षता या समाजवाद शब्दों से नहीं बल्कि राम, कृष्ण, बजरंग बली और बुद्ध की परंपराओं से प्रभावित है। उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संभल में उनकी असलियत सामने आई और जनता ने सफाचट कर दिया। सीएम ने उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की जीत को भारत के संविधान की जीत बताया।

समान नागरिक कानून की मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां बहुसंख्यक समाज विशेष अधिकार की नहीं, बल्कि समान नागरिक कानून की मांग कर रहा है। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समान नागरिक कानून के बयान की समर्थन किया और राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस पर सपा और कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाया कि ये दल गन प्वाइंट पर संवैधानिक संस्थाओं से अपनी बात मनवाना चाहते हैं।

संभल घटना पर ज्यूडिशियल कमीशन गठित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच और संभल की घटनाओं में प्रशासन की कार्रवाई न्यायसंगत तरीके से चल रही है। संभल की घटना में ज्यूडिशियल कमीशन गठित किया गया है, जो सभी पक्षों के बयान लेकर सच को सामने लाएगा। साथ ही, उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि 2025 में महाकुम्भ जैसे बड़े धार्मिक उत्सव से पहले प्रदेश का माहौल खराब न करें।

बाबरनामा कहता है कि मंदिर तोड़े गए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरिहर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया और भगवान विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ सर्वे की बात थी, जिसे न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने पूरा कराया। हालांकि, जुमे की नमाज के दौरान दी गई तकरीरों के बाद माहौल बिगड़ गया। सीएम योगी ने बाबरनामा का हवाला देते हुए कहा कि वह भी यही कहता है कि मंदिर तोड़कर ही मस्जिदें बनाई गई हैं।

एक भी दोषी बचेगा नहीं 
सीएम योगी ने कहा कि 25 करोड़ जनता को सुरक्षा देना, हर प्रकार से हिफाजत करना ये प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। किसी प्रकार की अराजकता, पत्थरबाजी के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। जो माननीय न्यायालय में आदेश दिया है, उसके खिलाफ कानून को हाथ में लेकर कानून को ठेंगा दिखाने का प्रयास करेगा उससे सख्ती से निपटने का कार्य किया जाएगा।

Also Read