अडानी पावर की फिक्स कास्ट की दर 3.727 रुपये प्रति यूनिट रही। वहीं दूसरी न्यूनतम निविदा टोरेंट पावर की थी, जिसने फिक्स कास्ट की दर 4.06 रुपये प्रति यूनिट रखी थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अडानी पावर ने अक्टूबर में खुलने वाले टेंडर से संबंधित टरबाइन मशीन का आर्डर जून 2024 में ही किस आधार पर दे दिया।