मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य है, जिसने बुलडोजर की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के अनुसार अंजाम दी। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाई और दिशानिर्देश दिए, तब विपक्ष ने स्वागत किया, लेकिन वही विपक्ष समान नागरिक कानून की वकालत करने वाले जजों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने से नहीं चूका। यह दोगले चरित्र का परिचायक है।