यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र : सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा, आंकड़ों के जरिए बताई प्रदेश की स्थिति, कहा- यूपी में सांप्रदायिक दंगों में आई कमी

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Dec 16, 2024 17:04

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों को लेकर उपलब्ध आंकड़ों का हवाला दिया। मुख्यमंत्री ने एनसीआरबी डेटा के आधार पर बताया कि 2017 से अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी तक की कमी आई है।

Short Highlights
  • यूपी में 2017 से सांप्रदायिक दंगों में आई कमी
  • विधानसभा में विपक्ष को दिखाया आईना
  • संभल में 209 हिंदुओं की हुई हत्या
     
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों को लेकर उपलब्ध आंकड़ों का हवाला दिया। मुख्यमंत्री ने एनसीआरबी डेटा के आधार पर बताया कि 2017 से अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी तक की कमी आई है। उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक यूपी में कोई बड़ा सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ, जबकि 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और 192 लोगों की मौत हुई। इससे पहले, 2007 से 2011 के बीच भी 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जिनमें 121 लोग मारे गए थे।

तथ्यों को छिपाकर जनता को गुमराह
सीएम योगी ने कहा कि तथ्यों को छिपाकर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने राम के संदर्भ में कहा कि जयश्रीराम का नारा सांप्रदायिक नहीं है, और इसे उत्तेजना से जोड़ा जाना गलत है। योगी ने यह भी कहा कि राम के बिना हमारा कोई काम नहीं है और यह नारा सिर्फ धार्मिक विश्वास का प्रतीक है, न कि किसी प्रकार की सांप्रदायिकता का।


कुंदरकी की जीत को वोट की लूट कहना अपमान
सीएम ने कुंदरकी में अपनी पार्टी की जीत को लेकर भी विपक्षी दलों पर हमला किया। उन्होंने सपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त होने का हवाला देते हुए कहा कि कुंदरकी की जीत को वोट की लूट कहना सदस्य का अपमान है। उन्होंने कहा कि वहां के लोग खुद कह रहे हैं कि उनके पूर्वज हिंदू थे, और यह केवल देशी-विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत का मामला है। योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सच को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सत्य जल्द ही सामने आएगा।

श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में
सीएम ने संभल में लगातार होते दंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि 1947 से संभल में माहौल खराब किया गया। उन्होंने बताया कि 1947 से लेकर 1996 तक कई बार सांप्रदायिक हिंसा हुई, जिसमें कई मौतें हुईं और कई महीनों तक कर्फ्यू लगा। सीएम योगी ने विपक्षी बयान का जवाब देते हुए कहा कि पुराणों में भी कहा गया है कि श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा। उन्होंने बाबर नामा का हवाला देते हुए कहा कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया। सीएम ने सर्वे के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की बात भी कही, और आगे बताया कि ज्यूडिशियल एक्ट के तहत इस मुद्दे पर जल्द ही रिपोर्ट पेश की जाएगी।

संभल में हिंदू हत्याओं पर विपक्ष को घेरा
सीएम ने संभल में हिंदू हत्याओं और सांप्रदायिक हिंसा पर विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई, लेकिन विपक्ष ने कभी भी निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे। उन्होंने 1978 के दंगे का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक वैश्य के घर में हिंदुओं को घेरकर मारा गया। इसके साथ ही, योगी ने कहा कि पत्थरबाजी और माहौल खराब करने वालों में से एक भी बचने वाला नहीं रहेगा और इन लोगों को उनके किए की सजा मिलेगी।

Also Read