सीएम हेल्पलाइन का प्रभाव : बुजुर्ग की समस्या का त्वरित समाधान, रविवार को बैंक खोलकर दिए गए पैसे

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Nov 04, 2024 16:08

योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन (1076) प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में, कई मामलों का निस्तारण कुछ ही घंटों में हो रहा है।

Short Highlights
  • सोहनलाल कई दिनों से लगा रहे थे बैंक के चक्कर
  • बुजुर्ग के लिए रविवार को खुला बैंक
  • बैंक खोलकर सोहनलाल को दिए गए पैसे
Lucknow News : योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन (1076) प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में, कई मामलों का निस्तारण कुछ ही घंटों में हो रहा है। हाल ही में इंदिरानगर के एक बुजुर्ग, सोहनलाल की समस्या का त्वरित समाधान इसका एक उदाहरण है। सोहनलाल कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनकी जरूरत का पैसा नहीं मिल पा रहा था।

कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे बुजुर्ग
सोहनलाल के बेटे मुकेश ने बताया कि उनकी मां का हाल ही में देहांत हो गया था और पिता को पैसे की जरूरत थी। जब सोहनलाल बैंक गए और ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश की, तो बैंक अधिकारियों ने कुछ कागजी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सभी प्रक्रिया पूरी की, फिर भी पैसे नहीं निकल सके। परेशान होकर सोहनलाल ने 26 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन पर अपनी समस्या बताई।


बुजुर्ग के लिए रविवार को खुला बैंक
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और बैंक अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप, रविवार को बैंक खोलकर सोहनलाल को पैसे दिए गए। इस तेजी से समाधान पर सोहनलाल और उनके परिवार ने योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन की सराहना की और मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

Also Read