Lucknow News : किसान यूनियन ने घेरा कलेक्ट्रेट, जमीन अधिग्रहण पर एलडीए के खिलाफ की नारेबाजी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

UPT | किसान यूनियन ने घेरा कलेक्ट्रेट।

Nov 26, 2024 15:08

यूनियन ने जमीन अधिग्रहण की पारदर्शिता, खाद और बिजली की आपूर्ति, सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता समेत दस प्रमुख मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की गई। किसानों ने विशेष रूप से एलडीए और आवास विकास प्राधिकरण द्वारा मनमाने तरीके से जमीन अधिग्रहण का विरोध जताया।

Lucknow News : भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर लखनऊ जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें जमीन अधिग्रहण की पारदर्शिता, खाद और बिजली की आपूर्ति, सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता समेत दस प्रमुख मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की गई। किसानों ने आज विशेष रूप से एलडीए और आवास विकास प्राधिकरण द्वारा मनमाने तरीके से जमीन अधिग्रहण का विरोध जताया।

जिलाधिकारी से मिला आश्वासन
जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रख रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान करेगा। इस पर जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि सभी मुद्दों को संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा और अगर समाधान नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत कर उचित कदम उठाए जाएंगे।



किसानों की मुख्य मांगें
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना।
खाद और बिजली की पर्याप्त और समय पर आपूर्ति।
सिंचाई के लिए पानी की समस्या का स्थायी समाधान।
छोटे किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करना।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री आशु चौधरी, जिला संरक्षक किशोरी लाल पटेल, महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला मौर्य समेत सैकड़ों किसान शामिल हुए। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं को प्रभावी रूप से प्रशासन तक पहुंचाना और उनके समाधान की मांग करना था।

Also Read