Lucknow News : लखनऊ में डेंगू-मलेरिया का अटैक, अब तक मिल चुके 2782 मरीज

UPT | Dengue

Nov 09, 2024 19:55

लखनऊ में डेंगू का डंक कमज़ोर नहीं हो रहा है। हर दिन दर्जनों नये मरीज़ डेंगू के सामने आ रहे है। ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने आंकड़ों को जारी कर लोगों को जागरूक करने और मच्छर से बचने की भी हिदायत दी है।

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में डेंगू का मच्छर अपना आतंक मचाए है। नवंबर महीने में भी डेंगू का डंक कमजोर नहीं हो सका है। शनिवार को 24 घंटे के अंदर डेंगू के 31 नए मरीज पाए गए हैं। वहीं जनवरी से अब तक इनकी संख्या 2306 पहुंच गई है। दूसरी तरफ मलेरिया भी धीरे धीरे पैर पसार रहा है।

चंदरनगर में मिले सबसे ज्यादा मरीज
शनिवार को मिले डेंगू के मरीजों में चंदरनगर में 7, इंदिरानगर में 6, अलीगंज में 5, एनके रोड, टूड़ियागंज में 3-3, बीकेटी, गोसाईगंज और ऐशबाग में 2-2 और चिनहट में 1 मरीज सामने आए। वहीं दूसरी तरफ मलेरिया का भी एक नया धनात्मक रोगी पाया गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अनुसार जनवरी महीने से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 2306 और मलेरिया के कुल 476 धनात्मक रोगी पाये गये। इसी के साथ आज लगभग 1123 घरों और आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल चार घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/5xkCYMPRD0M?si=wdNDCRKPVqdRcJPj" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

लोगों को किया गया जागरूक
नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन व टंकियों को ढंक कर रखने, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने के साथ पूरी बांह के कपड़े पहनने और मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी लगाने के प्रति जागरूक किया गया।

Also Read