मंत्री नितिन अग्रवाल का एक्शन : भ्रष्टाचार के मामले में गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

UPT | Nitin Agarwal

Nov 12, 2024 19:12

देवेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में ही वे दोषी पाए गए, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।

Lucknow News : प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को आगे बढ़ाते हुए एक और कड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले कुछ समय में कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए थे। इसी कडी में अब जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित किया गया है। 

आबकारी मंत्री की कड़ी कार्रवाई
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेंद्र जैन को निलंबित करने का आदेश दिया। देवेंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे, जिन्हें जांच के दौरान सही पाया गया। मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बर्दाश्त करेगी।



शिकायत पर हुई जांच
देवेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में ही वे दोषी पाए गए, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत दिया गया है कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। मंत्री नितिन अग्रवाल के मुताबिक यदि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम नहीं करेगा और भ्रष्टाचार में लिप्त रहेगा, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read