Lucknow News : अवैध निर्माणों पर चला एलडीए का हंटर, गोमती नगर समेत पांच इलाकों में हुई कार्रवाई

UPT | अवैध निर्माणों पर चला एलडीए का हंटर।

Dec 16, 2024 20:26

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के दस्ते ने सोमवार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चौक, सआदतगंज, चिनहट, गुड़म्बा और गोमती नगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के दस्ते ने सोमवार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चौक, सआदतगंज, चिनहट, गुड़म्बा और गोमती नगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से किये जा रहे छह निर्माण कार्य सील किए। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इसरार अहमद और अन्य लोग सआदतगंज में पुराना चबूतरा चौराहे के पास लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्र फल के भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण करवा रहे थे। इसके अलावा बब्बू, फैनू व अकील द्वारा चौक की पुरानी सब्जी मंडी में निर्मला हैण्डीकेयर के सामने लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर भवन का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना किये जा रहे इन दोनों निर्माण कार्यों को न्यायालय के आदेश पर सील कर दिया गया।

चिनहट-गुड़म्बा में दो अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-पांच के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि इस्तियाक और अन्य लोग गुड़म्बा में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से आगे ग्राम-दसौली में लगभग 350 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे थे। इसके अलावा विपिन सिंह व अन्य द्वारा चिनहट के तिवारीगंज के आतिफ विहार में लगभग 240 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिव कुंवर द्वारा पुलिस बल के सहयोग से इन्हें सील कर दिया गया।



गोमती नगर में दो अवैध निर्माण फिर से सील
प्रवर्तन जोन-एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सरोज प्रसाद व अन्य द्वारा गोमती नगर के विशाल खण्ड में भूखण्ड संख्या-3/499 पर लगभग 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी तरह नीतू व अन्य द्वारा विशाल खण्ड में भूखण्ड संख्या-3/497 पर लगभग 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिन्हें प्रवर्तन टीम द्वारा पूर्व में सील किया गया था। वर्तमान में विपक्षियों द्वारा अवैध तरीके से परिसर की सील खोलकर निर्माण, फिनिशिंग का काम करवाया जा रहा था। इस पर प्रवर्तन टीम द्वारा दोनों अवैध निर्माणों को पुनः सील कर दिया गया।

Also Read