लखनऊ के काकोरी में एक डबल डेकर बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। बस जयपुर से बिहार जा रही थी।
Short Highlights
हादसा आगरा एक्सप्रेस वे ज़ीरो प्वाइंट पर हुआ
बस में सवार ज्यादातर लोग मजदूर हैं, जो बिहार जा रहे थे
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में मंगलवार देर रात जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस कूड़े के ढेर पर चढ़कर गड्ढे में पलट गई, करीब 20 यात्री घायल हो गए। जिसमें से छह यात्रियों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस की रफ्तार काफी तेज थी
इंस्पेक्टर काकोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से ड्राइवर का नियंत्रण बस से खो गया और बस गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक बस जयपुर से बिहार जा रही थी आगरा एक्सप्रेस वे ज़ीरो प्वाइंट पर बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और गड्ढे में जाकर पलट गई। इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि बस में सवार ज्यादातर लोग मजदूर हैं, जो जयपुर से बिहार जा रहे थे पुलिस उन्हें बिहार भेजने का प्रबंध कर रही है।