Lucknow News : बिजली संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन, बोले- दो महीने से नहीं मिला वेतन, घर चलाना हो रहा मुश्किल

UPT | बिजली संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।

Dec 27, 2024 16:42

वृन्दावन योजना सेक्टर पांच के पॉवर हाउस पर शुक्रवार को बिजली संविदा कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है।

Lucknow News : वृन्दावन योजना सेक्टर पांच के पॉवर हाउस पर शुक्रवार को बिजली संविदा कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। कुछ कर्मचारियों ने कहा कि उनके पास बुजुर्ग माता-पिता की दवाइयां और बच्चों की स्कूल फीस तक का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं हैं।

वेतन की जगह मिल रहा आश्वासन
प्रदर्शन में शामिल सोनू गौतम और शिव कुमार समेत अभी लोगों ने बताया कि वे कई बार अधिकारियों से वेतन की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला था कि जल्द ही वेतन जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।



फार्म चेंज होने के कारण हुई देरी 
इस पर पॉवर हाउस सेक्टर नौ के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि वेतन भुगतान में देरी फार्म चेंज होने के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जा चुकी है और प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दो से तीन दिनों में सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। अधिकारियों की बातों को समझते हुए कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक काम पर लौटने का निर्णय लिया।

Also Read