Lucknow News : यूपी में पान मसाला फैक्टरियों के बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, राज्यकर मुख्यालय से की जाएगी मॉनिटरिंग

UPT | पान मसाला फैक्टरियों के बाहर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।

Dec 28, 2024 00:11

उत्तर प्रदेश में पान मसाला और लोहा फैक्टरियों की सीसीटीवी से निगरानी को लेकर दुगुनी स्पीड से काम चल रहा है। सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस स्थानीय एसजीएसटी...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में पान मसाला और लोहा फैक्टरियों की सीसीटीवी से निगरानी को लेकर दुगुनी स्पीड से काम चल रहा है। सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस स्थानीय एसजीएसटी ऑफिस में होगा, हालांकि, क्रॉस चेकिंग के लिए राज्य कर मुख्यालय से भी नजर रखी जाएगी। प्रदेश भर में इन दोनों सेक्टरों की फैक्टरियों के बाहर करीब एक सौ अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।



प्रमुख सचिव राज्यकर का ये निर्देश
प्रमुख सचिव राज्यकर एम. देवराज के निर्देश पर पान मसाला और लोहा फैक्टरियों में टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है। एक महीने से चौबीस घंटे सचल दल निगरानी कर रहा है। पूरे प्रदेश में इन इकाइयों के बाहर सचल दल की टीमों को दिन-रात तैनात रहने के निर्देश यथावत हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow Weather News : तेज गरज-चमक के साथ होगी बारिश, ओले गिरने की संभावना, छाए रहेंगे बादल…

दिन रात कैमरों पर नजर रखेगी टीम
व्यापारियों के विरोध को दरकिनार कर इन कैमरों की निगरानी जिला राज्य कर कार्यालयों (District State Tax Offices) से की जाएगी। एक टीम दिन रात इन कैमरों पर नजर रखेगी। वहीं, राज्य मुख्यालय लखनऊ में भी इन कैमरों का एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यहां से एक तरफ इकाइयों की मॉनिटरिंग होगी तो दूसरी तरफ जिलों में तैनात अधिकारियों के कामकाज पर भी नजर रखी जा सकेगी, जो इन दोनों सेक्टरों की इकाइयों की जांच से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow News :  मुख्यमंत्री का निर्देश, कोविड प्रबंधन को आधार बनाकर टीबी उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाएं

 राजस्व में कोई असर नहीं
इस बीच पान मसाला और लोहा इकाइयों की एक महीने की सतत निगरानी के बाद राजस्व के लिहाज से किसी तरह का नुकसान अभी तक सामने नहीं आया है। व्यापारियों द्वारा उत्पादन ठप होने से होने वाले नुकसान की आशंकाओं के अध्ययन के बाद शासन ने पाया कि फिलहाल न तो उत्पादन में कमी आई है और न ही राजस्व में किसी तरह का असर पड़ा है।

Also Read