Lucknow News : राजू श्रीवास्तव की याद में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी अवध की शाम, प्रतिभाशाली हस्तियां सम्मानित

UPT | राजू श्रीवास्तव की याद में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी अवध की शाम।

Dec 27, 2024 22:06

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में शुक्रवार को विश्वविख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की स्मृति में 'तुमको न भूल पाएंगे' कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Lucknow News : अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में शुक्रवार को विश्वविख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की स्मृति में 'तुमको न भूल पाएंगे' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। इसमें आयुष्मान श्रीवास्तव का सितार वादन और गायक प्रदीप अली की प्रस्तुत गजल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लोग पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को याद कर भावुक हो गए। इस दौरान 'राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान-2024' दिया गया। 

राजू ने अवधी संस्कृति को दिलाई नई पहचान  
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने दिवंगत कॉमेडियन के योगदान को याद करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव ने हास्य के माध्यम से समाज को जोड़ने और अवधी संस्कृति को नई पहचान दिलाई। कार्यक्रम ने न केवल राजू श्रीवास्तव की स्मृतियों को जीवित रखा, बल्कि अवधी संस्कृति, कला और साहित्य को समृद्ध किया। यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और हर बार अवधी संस्कृति और कला को बढ़ावा देने का काम करता है। 

सम्मानित हस्तियां
अवधी विकास संस्थान की ओर से आयोजित राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान के तहत कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. अरुण पाण्डेय, अन्नू अवस्थी, मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सौढी, मो. अली साहिल, विकास श्रीवास्तव, अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, गौरी गुलाटी, अंकित तिवारी, मुकेश बहादुर सिंह, तरुणा सिंह, प्रदीप अली, आयुष्मान श्रीवास्तव शामिल रहें। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मिश्रा  ने किया। संरक्षक शिखा श्रीवास्तव (स्व. राजू श्रीवास्तव की पत्नी) रहीं।

Also Read