नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग : उत्तर प्रदेश के 42 जिलों के 68 विकास खण्डों का चयन, कौशाम्बी और श्रावस्ती को मिली ये रैंक

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Dec 27, 2024 21:23

नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रदेश के 42 जिलों के 68 विकास खण्डों को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है।

Lucknow News : नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रदेश के 42 जिलों के 68 विकास खण्डों को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है। नीति आयोग की ओवरआल रैंकिंग में कौशाम्बी जिले के विकास खण्ड ने जून 2023 में द्वितीय रैंक प्राप्त की, जबकि श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकास खण्ड ने मार्च 2024 में प्रथम रैंक हासिल की। इस सफलता ने प्रदेश के विकास खण्डों को देशभर में पहचान दिलाई है और इनकी सतत प्रगति को लेकर नीति आयोग ने सराहना भी की है।

विभिन्न विकास खण्डों ने किया प्रदर्शन
वहीं, जोन-वार रैंकिंग में भी प्रदेश के विभिन्न विकास खण्डों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें जून 2023 में हरैया (बस्ती) प्रथम, विरनो (गाजीपुर) द्वितीय, सितंबर 2023 ने बहेड़ी (बरेली) द्वितीय, मार्च 2024 में संडीला (हरदोई) एवं जगदीशपुर (अमेठी), जून 2024 में पुरेडलई (बाराबंकी) एवं राजेपुर (फर्रुखाबाद) तथा सितंबर 2024 में खेसरहा (सिद्धार्थ नगर) प्रथम और नवाबगंज (फर्रुखाबाद) द्वितीय रहे। नीति आयोग ने उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों की सतत् प्रगति व उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है।



प्रत्येक त्रैमास जारी होती है डेल्टा रैंकिंग
नीति आयोग ने देशभर के 500 विकास खण्डों को छह जोन (हिली, नॉर्थ ईस्ट एंड आइलैंड्स, नॉर्दर्न, साउदर्न, वेस्टर्न, सेंट्रल और ईस्टर्न) में बांटा है, जिसमें उत्तर प्रदेश को जोन-2 (85 विकास खण्ड) में रखा गया है। नीति आयोग द्वारा चयनित 40 इंडिकेटर्स के आधार पर प्रत्येक त्रैमास डेल्टा रैंकिंग (ओवरआल और जोन-वार) जारी की जाती है। 

प्रोत्साहन राशि का प्रावधान
नीति आयोग द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले विकास खण्डों को प्रोत्साहित करने के लिए धनराशि प्रदान की जाती है। ओवरआल रैंकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर 3 करोड़ रुपये और द्वितीय रैंक पर 2 करोड़ रुपये प्रदान किए जाते हैं। इसके साथ ही, जोन-वार रैंकिंग में प्रथम रैंक पर 1.5 करोड़ रुपये और द्वितीय रैंक पर 1 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।

Also Read