Lucknow News : चुनावी माहौल में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर सख्ती, दो सौ किलो लहन नष्ट कराया

UPT | आबकारी विभाग की कार्रवाई

May 18, 2024 11:39

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग लगातार छापेमारी कर रहा हैं। अवैध शराब का निर्माण करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

Short Highlights

 

  • आबकारी विभाग की छापेमारी 

 

  • अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोक 

 

  • लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभाग अलर्ट 
Lucknow News : लखनऊ, लोकसभा चुनाव के बीच लखनऊ क्षेत्र में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के के लिए लगातार दबिश और छापेमारी की जा रही है, साथ अनाधिकृत अड्डों को मौके पर ही नष्ट कराया जा रहा है।

बगीचों में शराब बना रहे थे
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह सेक्टर 3 और आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह सेक्टर 5 द्वारा टीम के साथ थाना गोसाईंगंज अंतर्गत ग्राम जौखंडी, महूराखुर्द तथा सूर्यामऊ के संदिग्ध घरों ,खेतों, बगीचों, तालाबों एवं रेलवे लाइन के किनारे दबिश दी गई।

आबकारी अधिनियम में मुकदमा
दबिश के दौरान मौके से लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब और 200 किलो लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किये गये। परिवर्तन कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम में सिपाही नंद किशोर, सुनील मिश्रा, चांदनी सिंह, अरुण प्रताप सिंह,  नितिन सरोज आदि मौजूद रहे। इसके अलावा आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद की मदिरा दुकानों का औसत निरीक्षण भी किया जा रहा है।

Also Read