Lucknow News : आईएएस अधिकारी से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, वीडियो वायरल करने की धमकी, जानें पूरा मामला

UPT | IAS Ram Singh Verma

Sep 28, 2024 09:41

आईएएस अधिकारी ने शुक्रवार को हजरतगंज थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है और अब सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन और पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में तैनात अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा से एक अनजान शख्स ने पांच करोड़ और बाद में 1.50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपी ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताते हुए वीडियो कॉल के माध्यम से धमकी दी और कहा कि यदि रुपये नहीं दिए गए, तो उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। राम सिंह वर्मा ने हजरतगंज थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई है।

वीडियो कॉल के जरिए रंगदारी की शुरुआत
घटना 24 सितंबर की रात की है, जब आईएएस अधिकारी राम सिंह वर्मा के पास एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया। कुछ देर बाद, एक अन्य अनजान नंबर से कॉल और मैसेज के जरिए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। धमकी दी गई कि यदि रुपये नहीं दिए गए, तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा।



रंगदारी की रकम में बदलाव और धमकियां जारी
इसके बाद 25 और 27 सितंबर को आरोपी ने फिर से अलग-अलग नंबरों से कॉल और मैसेज कर 1.50 करोड़ रुपये की मांग की। आरोपी ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि राम सिंह का वीडियो उनकी पत्नी, बेटी, रिश्तेदारों और कार्यालय के लोगों को भेजने की धमकी भी दी। मैसेज में यहां तक लिखा गया कि अगर वे रुपये नहीं देंगे, तो उन्हें बीच सड़क पर मारा जाएगा।

पुलिस जांच में जुटी, सर्विलांस के जरिए आरोपी की खोज
आईएएस अधिकारी ने शुक्रवार को हजरतगंज थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है और अब सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन और पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
 

Also Read