शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और कहीं भी मनमाने तरीके पार्किंग व्यवस्था शुरू करने की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर नगर निगम कड़ा रुख अपना रहा है। नगर निगम ने शहर भर में स्कूल, मॉल और अन्य कमर्शियल इमारतों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना है कि किन-किन स्थानों पर सड़क पर पार्किंग की सुविधा दी जा रही है।