Lucknow News : सड़क पर गाड़ी खड़ी मिलने पर इनसे होगी वसूली, पार्किंग को लेकर देना होगा 50 हजार तक शुल्क

UPT | राजधानी में कई जगह सड़कों पर ही बना दी गई है पार्किंग

Dec 27, 2024 16:45

शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और कहीं भी मनमाने तरीके पार्किंग व्यवस्था शुरू करने की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर नगर निगम कड़ा रुख अपना रहा है। नगर निगम ने शहर भर में स्कूल, मॉल और अन्य कमर्शियल इमारतों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना है कि किन-किन स्थानों पर सड़क पर पार्किंग की सुविधा दी जा रही है।

Lucknow News : नगर निगम ने शहर में बढ़ती पार्किंग समस्याओं और ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए अहम निर्णय किया है। इसके तहत, उन स्कूल, मॉल और कमर्शियल इमारतों से शुल्क वसूला जाएगा, जो सड़क पर पार्किंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। नगर निगम ने यह कदम पार्किंग के बढ़ते दुरुपयोग और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए उठाया है।

संस्थानों से वसूला जाएगा मासिक शुल्क
जानकारी के अनुसार, नगर निगम सड़क पर पार्किंग की सुविधा देने वाले संस्थानों से हर महीने 20,000 से 50,000 रुपये तक का शुल्क लेगा। यह शुल्क सालाना आधार पर वसूला जाएगा। इस पहल से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि नगर निगम को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा, जिसे शहर के विकास कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही लोग निर्धारित स्थानों पर ही पार्किंग को लेकर जागरूक होंगे।



सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू
नगर निगम ने शहर भर में स्कूल, मॉल और अन्य कमर्शियल इमारतों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना है कि किन-किन स्थानों पर सड़क पर पार्किंग की सुविधा दी जा रही है। जिन स्थानों पर नियमों का उल्लंघन हो रहा है, वहां पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। शहर में पार्किंग को लेकर भविष्य में नगर निगम के स्तर पर कड़ी निगरानी भी की जाएगी, जिससे अवैध पार्किंग की गतिविधियों को तुरंत रोका जा सके। इसके लिए नगर निगम के जोनल अधिकारी लगातार सर्वे और कार्रवाई करेंगे।

फीनिक्स मॉल को अवैध पार्किंग पर नोटिस
शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और कहीं भी मनमाने तरीके पार्किंग व्यवस्था शुरू करने की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर नगर निगम कड़ा रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में शहीद पथ पर स्थित फीनिक्स मॉल को सड़क पर अवैध पार्किंग के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। मॉल प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने सड़क और फुटपाथ पर पार्किंग की व्यवस्था कर रखी है। नियमों के विरुद्ध शुरू की गई इस पार्किंग को लेकर मॉल आने वाले लोगों से शुल्क भी वसूला जा रहा है। नगर निगम ने मॉल को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत सड़क को अवैध पार्किंग से मुक्त करें। ऐसा नहीं करने पर मॉल प्रबंधन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Also Read