Hardoi News : जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, कारागार में सजा काट रहे भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी बांधकर मांगी रिहाई की दुआ

UPT | जेल में बंद भाइयों को राखी बांधती बहनें

Aug 20, 2024 02:51

हरदोई में रक्षाबंधन का त्योहार आज देशभर में उत्साह और खुशी के साथ मनाया गया। हरदोई जेल में भी यह पर्व विशेष धूमधाम से मनाया गया। जिला जेल के बाहर...

Short Highlights
  • कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
  • बहनों ने कारागार पहुंचकर बंदियों के कलाई पर बांधी राखी
  • बहनों ने राखी बांध भाइयों की लंबी आयु की कामना की
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में रक्षाबंधन का त्योहार आज देशभर में उत्साह और खुशी के साथ मनाया गया। हरदोई जेल में भी यह पर्व विशेष धूमधाम से मनाया गया। जिला जेल के बाहर बहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। जहां बहनें जेल में बंद अपने भाईयों को राखी बांधने आई।   कारागार में बहनों ने भाइयों के हाथों में बांधी राखी हरदोई जिला जेल के बाहर सुबह से ही बहनों की कतारें लगी रहीं। बहनों ने अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधी और सुरक्षा का वचन लिया। बहनों ने भाइयों की रिहाई की दुआ मांगी है साथ ही, भाईयों ने भविष्य में अपराध से दूर रहने का संकल्प भी लिया। जेल प्रशासन ने इस अवसर पर मिठाई की व्यवस्था भी की थी ताकि सभी बहनों को त्योहार का पूरा आनंद मिल सके।   जेल अधीक्षक एससी त्रिपाठी ने दी जानकारी  जेल अधीक्षक एससी त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह से ही बहनों की भीड़ जेल के बाहर जमा हो गई थी। करीब सवा तीन सौ महिलाएं और डेढ़ सौ बच्चे अपने भाइयों से मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि सभी बहनों ने अपने भाइयों के हाथों में रक्षा का धागा बांधते हुए खुशियां साझा कीं।   गरीब बहनों के लिए जेल प्रशासन ने की थी मिठाई की व्यवस्था  एससी त्रिपाठी ने यह भी जानकारी दी कि अधिकांश बहनें मिठाई लेकर आई थीं, लेकिन कुछ बहनों ने आर्थिक कठिनाइयों के कारण मिठाई नहीं ला सकी थीं। उनके लिए जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। ताकि वे भी रक्षाबंधन का उत्सव खुशी से मना सकें। इस विशेष अवसर पर जेल परिसर में मिठाइयों और खुशी की लहर फैल गई, जिससे बहनों और भाइयों के रिश्ते की मिठास और भी गहरी हो गई।

Also Read