Hardoi News : हल्की बारिश में ढहा गरीब का आशियाना, पीड़ित ने कहा- पीएम आवास दिला दो साहब...

UPT | हल्की बारिश से गिरा मकान

Jun 25, 2024 13:52

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली कस्बे के आजाद नगर वार्ड के सांडी खेड़ा में बारिश से एक मकान ढह गया। पीड़ित ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है...

Short Highlights
  • पीड़ित ने प्रशासन से मांगा आवास योजना का लाभ
  • बारिश में मिट्टी के मकानों के गिरने का खतरा।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली कस्बे के आजाद नगर वार्ड के सांडी खेड़ा में हल्की बारिश से एक मकान ढह गया। पीड़ित ने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास और मुआवजा दिलाने की मांग की है। 

हल्की बारिश में गरीब का आशियाना जमींदोज
हरदोई के पाली कस्बे के आजाद नगर वार्ड में सांडी खेड़ा निवासी रामकिशन पुत्र रघुवर दयाल कच्ची-पक्की दीवार और पूरी कच्ची छत के मकान में जीवन यापन करते थे। हरदोई में हुई हल्की बारिश ने उनके आशियाने को जमींदोज कर दिया। रामकिशन के सिर पर अब छत नहीं बची है। रामकिशन मुफलिसी में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और मुआवजे की मांग की है।

बारिश के दौरान गिरते हैं कच्चे मकान 
हरदोई में इससे पहले भी मकान गिरने के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं, जिसमें कच्चे मकान में दबकर काफी नुकसान हो चुका है। जानकार बताते हैं कि तेज या हल्की बारिश में मिट्टी फूलकर कमजोर हो जाते हैं। उनके गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। 
कच्चे मकान में रहने वालों को इन दिनों सजग रहने की जरूरत है।

Also Read