नगर पालिका परिषद पिहानी में स्वकर योजना लागू करने के लिए निर्देश अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दिया था। जिसकी आपत्तियों की सुनवाई शुक्रवार नगर पालिका की सभागार में अधिशासी अधिकारी ने की। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि दरों में कमी बोर्ड की बैठक में बोर्ड समिति करेगी। जो मानक शासन से है वही निर्णय मान्य होगा। स्वकर योजना 1 अप्रैल सन 2025 से शुरू होगी....